लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ है, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई है। विस्फोट लाहौर के दाता दरबार के बाहर हुआ है। विस्फोट में 26 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 8 की हालत गंंभीर बताई जा रही है। शुरुआती जांच के अनुसार, विस्फोट एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया था। घटना के बाद इलाके को चारों ओर से घेर लिया गया है। प्रशासन मामले की जांच में जुटा है।
‘डॉन’ के मुताबिक, घटना में जान गंवाने वालों में पांच पुलिस अधिकारी हैं, जबकि तीन अन्य आम नागरिक हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना पाकिस्तान के क्वेटा में 12 अप्रैल को हुए ब्लास्ट के एक माह के भीतर हुई है। हजारा समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले में 14 लोगों की जान चली गई थी, जबकि 25 से अधिक घायल हो गए थे।

No comments:
Post a Comment