नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, 30 महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 May 2019

नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, 30 महिला नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बुधवार सुबह नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। गोंडेरास जंगल में डीआरजी और स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने नक्सलियों के झुंड पर हमला किया था जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई थी जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) सुंदरराज पी ने बाद में बताया कि केवल एक ही नक्सली के शव बरामद किए गए हैं जो एक महिला नक्सली का शल है। उन्होंने बताया कि कुछ अन्य नक्सलियों को ढेर किया गया है लेकिन उनके शव बरामद करने में हम नाकाम रहे हैं।

अरनपुर पुलिस थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गोंडेरास जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच बुधवार सुबह 5 बजे से ही मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके पहले सुरक्षाबलों ने बताया था कि मौके से 2 नक्सलियों के शव को बरामद किया है। इसके अलावा मौके पर से एक आईएनएसएएस राइफल और एक 12 बोर का हथियार भी बरामद किया गया है।

दंतेवाड़ा के एसपी अभिषेक पल्लव के मुताबिक जिला रिजर्व गार्ड फीमेल कमांडो ‘दंतेश्वरी लड़ाके’ भी इस मुठभेड़ का हिस्सा रहे।
मुठभेड़ के बाद बड़ी संख्या में नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण भी किया है इनमें 30 महिला नक्सली भी शामिल हैं। मुठभेड़ के बाद सभी सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आस-पास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad