उप्र में आंधी-तूफान से भारी नुकसान, 08 पशुओं समेत 19 लोगों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 7 June 2019

उप्र में आंधी-तूफान से भारी नुकसान, 08 पशुओं समेत 19 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में देर रात आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान प्रदेश के बदायूं और पीलीभीत में आकाशीय बिजली गिरने से 02 और एटा, कासगंज, मैनपुरी, बंदायू, फर्रूखाबाद, मुरादाबाद, मथुरा, कन्नौज, संभल में आंधी-तूफान से 16 लोगों की मौत हो गई। इसी तरह जनपद गाजियाबाद में नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं छह जनपदों में आंधी-तूफान से 48 लोग घायल हो गये हैं। उधर कासगंज और बदायूं में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 08 पशुओं की मौत हो गयी है।
मैनपुरी में इस दौरान से 6 की मौत हो गई। इनमें ग्राम लुखरपुरा के एक मकान की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर हिमांशु, माया देवी की मौत हो गई। वहीं कुरावली के ही ग्राम नगला छिद्दू में बिजली की चपेट में आकर कृष्णकांत की मौत हो गई। जबकि अन्य निवासी किरन की बिजली गिरने से मौत हो गई। बिछवा क्षेत्र के ग्राम जगतपुर निवासी राजेश की पेड़ गिरने के दौरान उसकी चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं गांव बरा सूरजपुर में सुनैना की छज्जा गिरने से मौत हो गई।
कासगंज में विभिन्न घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां विदौनी में लालाराम की मौत पेड़ गिरने के दौरान उसकी चपेट में आने से हो गई। गांव के ही दरियाब सिंह की मौत दीवार के नीचे दबकर हो गई। फतेहपुर कलां में गेट गिरने से भगवान नाम के व्यक्ति की मौत हो गई।
एटा में भी इस दौरान खराब मौसम के कारण हुई विभिन्न घटनाओं में तीन की मौत हो गई। यहां थाना बागवाला क्षेत्र के नगला भम्भा निवासी दिनेश की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं गांव धरमपुर में दीवार गिरने से मेघा की मौत हो गई। थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव धरमपुर में भी दीवार गिरने से गीतम सिंह की पुत्री नेहा की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad