यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या हुई 15 | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 24 June 2019

यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या हुई 15

कानपुर। बुंदेलखंड और सेंट्रल यूपी में सोमवार को बारिश ने भले ही राहत पहुंचाई पर आकाशीय बिजली ने कोहराम मचा दिया। गरज-चमक के साथ बिजली गिरने से सूबे में 15 लोगों की मौत हो गई। मौसम की मार से मवेशियों को भी जान गंवानी पड़ी। सिर्फ जालौन में ही 40 बकरियां मारी गईं। इसके अलावा ललितपुर में दो लोग झुलस गए। सबसे ज्यादा आफत हरदोई में रही। यहां अलग-अलग क्षेत्रों में चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए। जालौन के एट कस्बे में वृद्ध तो कोंच में किशोर की मौत हो गई, जबकि महोबा के अजनर में खेत पर गए किसान की जान चली गई। औरैया में युवक समेत दो लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। इसके अलावा फर्रुखाबाद में भी दो लोगों ने दम तोड़ दिया। कानपुर देहात में बिजली बिजली गिरने से दो लोगों की सांसें उखड़ गईं। वहींं शाहजहांपुर में भी आकाशीय बिजली से मिर्जापुर के चिकटिया गायब में दो बच्चों की मौत हो गई।

बारिश से राहत मिली
कानपुर और आसपास के इलाकों में कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी है। हमीरपुर में कुछेक स्थानों पर जलभराव हुआ। कई जिलों में हल्की बारिश के बाद धूप खिली और उमस ने मुसीबत खड़ी कर दी। उन्नाव में बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। इटावा में सुबह से बादल छाए रहे, यहां ठंडी हवाएं चलने से कुछ राहत मिली। कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी भी हुई। कन्नौज में दोपहर को आसमान में काले-घने बादल छाये और उसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। आधे घंटा की बारिश ने गर्मी से निजात दिला दी। बांदा, चित्रकूट और फतेहपुर में बादलों की लुकाछिपी चलती रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad