उनको क्या मालूम कि डिप्टी सीएम ने नही मौत ने बुलाया था लखनऊ, सड़क हादसे में मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 24 June 2019

उनको क्या मालूम कि डिप्टी सीएम ने नही मौत ने बुलाया था लखनऊ, सड़क हादसे में मौत

लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव मौर्य की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक एसके तायल और उनके ड्राइवर की मोहनलालगंज के गौरा गाँव में सड़क हादसे में मौत हो गयी। इस घटना में महाप्रबंधक की पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गयी। इस घटना पर डिप्टी सीएम ने शोक जताया है।

इंस्पेक्टर मोहनलालगंज गाऊदीन शुक्ला ने बताया कि बिजनौर निवासी सुधीर कुमार तायल (59) राजकीय निर्माण निगम में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। वह मौजूदा समय में इन्दिरानगर के मानस इंक्लेव में परिवार संग रहते थे। बताया जाता है कि सोमवार को वह डिप्टी सीएम की होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए सुबह वाराणसी से कार से निकले थे। कार उनका ड्राइवर मुंशी पुलिया निवासी जय नारायण सिंह चला रहा था। कार में सुनील कुमार तायल के साथ उनकी पत्नी संगीता तायल भी मौजूद थीं।

मोहनलालगंज के गौरा गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में घुस गई। आस पास मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गये जहां जीए एसके तायल को मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना की खबर मिलते ही परिवार व रिश्तेदारों में कोहराम मच गया। कई अफसर पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गये। आनन फानन इनका पोस्टमार्टम करा दिया गया।

इसी महीने होना था रिटायर
जीएम की मौत की सूचना पाकर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी मोहनलालगंज सीएचसी पहुंच गये। मौके पर जीएम सत्यवीर , वीके सिंह व एके गुप्ता सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। विभाग के अधिकारियों ने बताया की इसी महीने जीएम सुधीर रिटायर होने वाले थे। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों ने बताया कि दम्पति के संतान नही थी। वह दोनो अकेले रहते थे।

खाने के बर्तन छोड़ भागा ट्रक चालक
जिस जगह सड़क हादसा हुआ। वहां पर ट्रक चालक हाइवे पर ट्रक खड़ा करके किनारे पर खाना बना रहा था। जैसे ही कार ट्रक में घुसी ट्रक चालक खाने के बर्तन, छोटा गैस सिलेंडर व खाने बनाने के लिए निकाला राशन छोड़कर ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। पुलिस ट्रक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad