साउथम्पटन। बांग्लादेश के स्टाकर मस्तमौला खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। शाकिब दुनिया के नम्बर-1 ऑलराउंडर हैं। शाकिब ने सोमवार को ‘द रोज बोल’ मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रनों की पारी खेली। शाकिब इस विश्व कप में अब तक 6 मैचों में दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। वह फिलहाल इस विश्व कप में रन बनाने के मामले में शीर्ष पर चल रहे हैं। अपनी 51 रनों की पारी के दौरान 35 का स्कोर छूते ही शाकिब ने अपने देश के लिए विश्व कप में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। शाकिब अल हसन इस विश्व कप में अब तक 6 मैचों में 95.20 की औसत से 476 रन बना चुके हैं।
इतना ही नहीं शाकिब ने गेंदबाजी ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने 10 ओवर के कोटे में 1 मेडन रखते हुए 29 रन देकर 5 विकेट झटके। क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश की ओर से यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। शाकिब से पहले शफीउल इस्लाम ने साल 2011 के विश्व कप में आयलैंड के खिलाफ 10 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वहीं अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। पहले नंबर पर अब्दुर रज्जाक हैं। जिन्होंने साल 2009 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 29 रन देकर 5 विकेट झटके थे। शाकिब के वनडे करियर का भी यह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। शाकिब ने इस विश्व कप में अब तक 6 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।
No comments:
Post a Comment