लखनऊ। मौसम बताने वाली निजी संस्था एक्यू वेदर ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में 21 जून से 28 जून तक सूरज आग बरसायेगा। पारा 45 के पार होगा। 1 जूलाइ को पूरे प्रदेश मे जम कर वारिश की संम्भवना है।
वेव साइट पर दावा करने वाली कम्पनी ने बताया कि बीच में प्री मानसून बरसात हो सकती है लेकिन वो और भी कष्टकारी होगा। क्यों कि वरसात की मात्रा बहुत ही कम होगी तो राहत की जगह आफत ही देगी।
देश में मानसून का आगमन हो चुका है केरल समेत कई राज्यों में लोग मानसून का मजा भी ले रहे है, पर दिल्ली और यूपी के लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। आज 4 बजे सुबह कुछ बूंद लखनऊ के आसपास के इलाकों में अवश्य गिरी हैं लेकिन इससे मानसून का कोई लेना देना नही है।
No comments:
Post a Comment