वैज्ञानिकों के लिए रहस्यमयी बना हुआ है ये नर्क का दरवाजा, 48 साल से लोग समझ रहे चमत्कार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 11 June 2019

वैज्ञानिकों के लिए रहस्यमयी बना हुआ है ये नर्क का दरवाजा, 48 साल से लोग समझ रहे चमत्कार

दुनिया में बहुत सी चीजें हैं, जो अभी तक वैज्ञानिकों के लिए रहस्यमयी बनी हुई हैं. इन्ही में से एक है तुर्किस्तान के कराकुम रेगिस्तान में बना एक दरवाजा, जिसे लोग नर्क का दरवाजा कहते हैं.

इस जगह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें दिखाई दे रहा है कि यहां एक कुएं जैसा बना हुआ, जहां चारों ओर सिर्फ आग ही आग दिखाई दे रही है.



तुर्किस्तान के कराकुम रेगिस्तान में साल 1971 से 9 मीटर चौड़े और करीब 30 मीटर गहरे गड्ढे में आग लगी हुई है. तब से इस गड्ढे में आग जलती हुई दिख रही है.

 

इस रहस्य को जानने के लिए जब सोवियत रूस के वैज्ञानिकों ने इस गड्ढे में मौजूद गैस के बारे में जानने के लिए खुदाई शुरू की तो, उसमें खुदाई करने वाला सामान गिर गया. सामान गिरने के बाद इस गढ्ढे में से मीथेन गैस निकलनी शुरू हो गई.

 

मीथेन गैस को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने इसमें आग लगा दी. तब से यहां आग जल ही रहा है. इसलिए इस गड्ढे को नर्क का दरवाजा कहते हैं.

हालांकि, कई लोग इसे पर्यटन स्थल के रूप में देखते हैं. बहुत से लोग इस गढ्डे क देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad