एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के टॉपर बने दिल्ली के भाविक बंसल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 12 June 2019

एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के टॉपर बने दिल्ली के भाविक बंसल

नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के 15 एम्स (द ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसिस) में एमबीबीएस में दाखिले के लिए हुई प्रवेश परीक्षा के नतीजे बुधवार रात घोषित हो गए। इनमें दिल्ली के भाविक बंसल ने देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। उन्होंने नीट में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस वर्ष एम्स परीक्षा में लड़कों ने बाजी मारी है। चंडीगढ़ के चैतन्य मित्तल ने देशभर में चौथा रैंक हासिल किया है।

1150 सीटों के लिए हुई परीक्षा में इस बार 11,380 विद्यार्थियों परीक्षा पास की है। इनमें 7,352 लड़के, 4027 लड़कियां व एक ट्रांसजेंडर शामिल है। दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक अगस्त से सभी एम्स में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

दिल्ली एम्स प्रबंधन के अनुसार दिल्ली के अलावा भुवनेश्वर, ऋषिकेश, भोपाल, देवगढ़, गोरखपुर, जोधपुर, कल्याणी, मंगलगिरी, नागपुर, पटना, रायबरेली, रायपुर, तेलंगाना और बठिंडा एम्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा हुई। 25 और 26 मई को ऑनलाइन परीक्षा हुई थी। इनमें तीन लाख 38 हजार 457 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इनमें एक लाख 80 हजार 934 छात्राएं और एक लाख 57 हजार 488 छात्र व 35 ट्रांसजेंडर शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad