अमिताभ बच्चन ने लिखा कैसे हमारी शादी का फैसला हुआ… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 3 June 2019

अमिताभ बच्चन ने लिखा कैसे हमारी शादी का फैसला हुआ…

मुंबई मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने पुरानी यादों को ताजा किया कि किस तरह वह और दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन 46 साल पहले विवाह बंधन में बंधे।

बिग बी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर एक नोट शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने 1973 में जया से शादी की।

बिग बी ने लिखा, ‘मैं किराए के मकान में सोसाइटी की 7 वीं रोड पर रहता था। हमारी शादी का फैसला हुआ… बस दोनों परिवारों के लोग। इसके बाद लंदन की मेरी और उसकी पहली यात्रा।’

बिग बी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ, जिसमें जया भी शामिल थी, फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए लंदन छुट्टी पर जाना चाहते थे, लेकिन उनके पिता- दिवंगत हरिवंश राय बच्चन ने उनसे कहा कि वह केवल तभी साथ में जाएं, जब उनकी शादी हो जाए।

बच्चन ने याद करते हुए कहा, ‘बस फिर पंडित और परिवार को सूचित किया गया। अगले दिन सभी तैयारियां कर ली गई। रात में लंदन की उड़ान और उससे पहले शादी।’

अपनी शादी के दिन को याद करते हुए बच्चन ने लिखा कि उन्होंने औपचारिक भारतीय परिधान पहन लिया, अपनी कार में सवार हो गए और मालाबार हिल जाने की इच्छा जताई, जहां जया के दोस्त रहते थे और जहां शादी समारोह होना था।

उन्होंने लिखा, ‘मेरे ड्राइवर नागेश ने मुझे बाहर निकाला और जोर देकर कहा कि वह उन्हें पारंपरिक घोड़े पर शादी में ले जाएगा…।’

बिग बी ने आगे लिखा, ‘किराए के घर ‘मंगल’ पर शादी के दौरान बूंदा बांदी शुरू हो गई। बारिश एक अच्छा शगुन रही। मैं वहां गया। कुछ ही घंटों में शादी हो गई। थोड़ी देर में हम पति-पत्नी घोषित हुए।’

बता दें कि बिग बी और जया बच्चन ने ने कई फिल्में साथ में की हैं, जिनमें ‘शोले’, ‘मिली’, ‘गुड्डी’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad