राजनाथ का कद घटा: सिर्फ दो समितियों में दी गई जगह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 6 June 2019

राजनाथ का कद घटा: सिर्फ दो समितियों में दी गई जगह

नयी दिल्ली: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आखिरकार चार महत्वपूर्ण समितियों में शामिल किया गया है। महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णयों के संदर्भ में इन समितियों को उच्च प्रोफ़ाइल माना जाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंत्रिमंडल के संसदीय मामलों की समिति की अध्यक्षता करेंगे और राजनीतिक मामलों की उन सभी महत्वपूर्ण समितियों में भी शामिल रहेंगे, जिनके अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

गौरततलब है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कैबिनेट समितियों का पुनर्गठन किया था और गृह मंत्री अमित शाह को सभी आठ पैनलों में जगह दी गई थी, जबकि सिंह को केवल दो में शामिल किया गया था। इस नए डेवलपमेंट के साथ, सिंह अब पीएम मोदी की तरह 6 समितियों का हिस्सा है, जबकि शाह का नाम सभी 8 समितियों में मौजूद है।

इससे पहले, मोदी सरकार ने गुरुवार सुबह अपने दूसरे कार्यकाल में 8 मंत्रिमंडलीय समितियों का गठन किया था तब राजनाथ सिंह को इन 8 में से सिर्फ दो समितियों में शामिल किया गया था जबकि गृह मंत्री अमित शाह को सभी आठों समितियों में जगह दी गई थी। अब सुधार के बाद राजनाथ सिंह को भी 8 में से 6 समितियों में जगह मिल चुकी है।

राजनाथ सिंह को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) तथा सुरक्षा पर मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) का पहले ही सदस्य बनाया जा चुका है तथा अब वह सरकार की छह अहम समितियों का हिस्सा होंगे।

रक्षा मंत्री को बुधवार को सरकार की दो नयी समितियों-निवेश एवं विकास पर मंत्रिमंडल समिति और रोजगार एवं कौशल विकास पर मंत्रिमंडल समिति का सदस्य बनाया गया था। इन समितियों का उद्देश्य निवेश और विकास में तेजी लाना है। सिंह पिछली सरकार में संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति की अध्यक्षता कर चुके हैं। यह समिति संसदीय मामलों के सभी निर्णय लेती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad