गायत्री शक्तिपीठ के तत्वाधान में सुंदरकांड पाठ संपन्न | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 9 June 2019

गायत्री शक्तिपीठ के तत्वाधान में सुंदरकांड पाठ संपन्न

शाहाबाद,हरदोई-जेष्ठ माह के शनिवार की रात में गायत्री शक्तिपीठ पर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ समिति की टोली नायक अजय पांडे ने सुंदरकांड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी भक्तों का कल्याण के भाव को लेकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन होता है।उन्होंने कहा कि सुंदरकांड का पाठ सुंदरकांड ही क्यों है और इसमें विशेषता क्या है। इसका पाठ करने से फल क्या है सुंदरकांड में श्री राम जी सुंदर माता सीता जी हनुमान जी और हनुमान रूपी संत द्वारा सीता रूपी भक्ति की खोज करना भी सुंदर ही है अतः इसका नाम सुंदरकांड रखा गया है। इसके पाठ करने से जीव के सभी रुके हुए काम बनते हैं क्योंकि श्री हनुमान जी ने खुद कहा है कि संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमिरे हनुमत बलबीरा।इसी के साथ सुंदरकांड पाठ का शुभारंभ हुआ। देव मंच पर गायत्री परिवार के अध्यक्ष जय नाथ तिवारी, उनकी धर्मपत्नी अंजना तिवारी ने सामूहिक रूप से पूजन अर्चन कर दी पुलिस किया इसके साथ ही सुंदर कांड पाठ का सामूहिक रूप से टोली के साथ भक्तों ने किया साथ में हनुमान जी का गुणगान होता रहा सुंदरकांड पाठ के गायन का समय 2:30 बजे का समय कब गुजर गया और भक्तों और टोली को पता ही नहीं चला आरती से पूर्व हनुमान चालीसा का पाठ संगीत के साथ हुआ जिसमें भक्त झूमते दिखे छप्पन भोग का प्रसाद लगने के बाद आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर सुंदरकांड की पूरी के सभी सदस्यों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर प्रमुख रूप से राधेश्याम दीक्षित ,रामसेवक रस्तोगी, अमित रस्तोगी, गोपाल रस्तोगी, लक्ष्मी रस्तोगी, संजय दीक्षित, गौरव रस्तोगी ,आराध्या तिवारी प्रमोद रस्तोगी विजय दीक्षित ,कमलेश मिश्रा, राजेश वर्मा ,किशोर रस्तोगी, पंकज रस्तोगी, पुजारी राम कुमार, पवन रस्तोगी, रूपेश अवस्थी अखिलेश त्रिपाठी त्रिपाठी मिश्रा अमरदीप रस्तोगी रस्तोगी शोभा गुप्ता राजकुमारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad