कभी न करें दूसरो की इन चीजो का इस्तेमाल, हो जाएगा भारी नुकशान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 7 June 2019

कभी न करें दूसरो की इन चीजो का इस्तेमाल, हो जाएगा भारी नुकशान

हम भारत में रहते हैं और हमने यहाँ एडजस्ट करके रहना सिखा हैं। कभी हमारे पास किसी चीज की कमी हो तो हम किसी मित्र या रिश्तेदार की चीजों का सहारा लेते हैं। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करना गलत हैं। क्योंकि ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति की अपनी वस्तुओं में अपनी एनर्जी का वास होता हैं जो दूसरों के उपयोग करने से प्रभावित होती हैं। इसलिए शास्त्रों में कुछ चीजें ऐसी बताई गयी हैं जो कभी भी दूसरों की काम में नहीं लेनी चाहिए। तो आइये जानते हैं उन चीजों के बारे में।

* पेन :

कई बार हम किसी काम के लिए दूसरों का पेन उधार ले लेते है, लेकिन काम खत्म होने के बाद उसे लौटाना भूल जाते है। ये बात हमारे लिए आर्थिक परेशानी और अपमान का कारण बन सकती है। इसलिए भूलकर भी किसी दूसरे का पेन अपने पास नहीं रखे।

* गिफ्ट या लकी चीज :

अगर आपको किसी ने कोई गिफ्ट दिया है तो उसे भी किसी को नहीं देना चाहिए। इसके अलावा अगर आपकी कोई चीज बेहद लक्की है तो उसे तो बिल्कुल भी किसी को न दें। वास्तु के अनुसार इससे आपकी सकारात्मक ऊर्जा उसके पास चली जाता है और आपका जीवन कई तरह से प्रभावित होता है।

* घड़ी :

वास्तु के अनुसार कभी भी दूसरे की घड़ी को अपनी कलाई पर नहीं बांधना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि कलाई में घड़ी बांधने से आप जीवन में ऊचाइंयों पर नहीं पहुंच सकते। यही नहीं आपके द्वारा की गई मेहनत भी बेकार जाती है।

 

things should not borrow from someone,astrology tips ,दूसरों की इन चीजों का इस्तेमाल करना अशुभ

* किसी के कपड़े न पहनें :

वास्तु के मुताबिक दूसरों के कपड़ें पहनने से उसकी नकारात्मक ऊर्जा आपमें आने लगती है। इसलिए हमेशा दूसरों के कपड़े पहनने से बचना चाहिेए।

* रूमाल :

किसी को भी गिफ्ट में न ही रूमाल देना चाहिए और ना ही किसी से रूमाल लेना चाहिए। किसी दूसरे को रूमाल इस्तेमाल करने से या रख लेने से आपस में सम्बंध में दूरी बनती है या लड़ाई होना शूरू हो जाती है। स्वास्थ्य भी खराब होने का डर रहता है।

* बिस्तर :

कभी भी दूसरों का बिस्तर यानी बेडरुम का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। कहा जाता है कि इससे वास्तुदोष बढ़ता है और आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

* उधार धन :

किसी अन्य व्यक्ति के धन पर नज़र डालना या उधार लेकर वापस न करना भी मनुष्य के लिए आर्थिक परेशानियों और दुर्भाग्य का कारण बनता है। इसलिए किसी से उधार लेने पर उसे पैसे जरूर लौटा दें।

* शंख :

कभी भी आपना शंख दूसरों को न दें। शंख मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। वास्तु के अनुसार शंख को किसी को देने का मतलब है अपनी लक्ष्मी किसी को देना।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad