हम सभी ने अक्सर देखा है हमारे साथ हुई कोई प्राकृतिक घटना भविष्य की ओर इशारा करती हैं। हमारे साथ या हमारे शरीर में होने वाली घटना हमें भविष्य के बारे में बताती है। सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाले बदलाव का विश्लेषण किया जाता है। जिसमें शरीर के विभिन्न अंगों में होने वाली खुजली का भी खास महत्व माना गया है।
ऐसे में समुद्र शास्त्र के अनुसार, जब भी हमारे किसी अंग में खुजली होती है तो हम खुजली करने के साथ-साथ सोच में भी पड़ जाते है कि इससे क्या परिणाम होगा। दरअसल, शरीर में खुजली होने के भी कई संकेत है जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं। जानिये आपके शरीर के किस अंग में खुजली होने के क्या मतलब होते हैं, आइए जानते हैं।
हाथों में खुजली होने के कारण…
कहते हैं यदि किसी व्यक्ति के दाएं हाथ की हथेली खुजली होती है तो इसका मतलब है कि उसे जल्द ही धन लाभ होने वाला है वहीं अगर बाएं हाथ में खुजली होती है तो धन का व्यय होने वाला है।
आंख के आसपास खुजली...
कहा जाता है आंख में या उसके आस-पास खुजली होना कहीं से पैसा आने का संकेत है।
पैरों में खुजली…
कहते हैं अगर पुरुषों के सीने में किसी समय खुजली होती है तो उन्हें पिता की संपत्ति मिल सकती है और अगर महिलाओं के सीने पर खुजली हो तो उनकी संतान को किसी प्रकार की बीमारी हो सकती है।
होंठों पर खुजली…
कहा जाता है अगर होठों पर खुजली हो रही है तो कहीं से स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है।
पीठ पर खुजली…
कहते हैं अगर पीठ पर खुजली हो रही है तो इसका मतलब है कि आपके यहां बीमारी और कष्ट दस्तक दे रहे हैं।
सिर में खुजली…
कहा जाता है सिर के पिछले हिस्से पर खुजली हो तो आपके ऑफिस या कार्यस्थल पर कोई बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है वहीं आपका प्रमोशन हो सकता है।
पैरों में खुजली…
कहा जाता है पैरों में खुजली हो तो आप यात्रा पर कहीं घूमने क लिए जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment