अपने नन्हें की बुरी नजर इस उपाय से उतारें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 10 June 2019

अपने नन्हें की बुरी नजर इस उपाय से उतारें

आपके जिगर का टुकड़ा अगर बार-बार बीमार पड़ जाता है, मन चिड़चिड़ा रहता है, बच्चा दूध नहीं पीता है… ऐसे में आमतौर पर यही कहा जाता है कि नजर लग गई है। नजर उतारने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं और माना जाता है कि इन्हें करने से बुरी नज़र का प्रभाव खत्म हो जाता है। जानें ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में…

सिरहाने रखें ये पोटली

सबसे पहले ये समझ लें कि अगर जरा भी नजर लग जाने की आशंका हो तो घर में फौरन पॉजिटिव एनर्जी के प्रवाह के उपाय कीजिए। इससे जुड़े कुछ घरेलू टोटके हैं। जैसे कि, नारंगी सिंदूर, दस ग्राम काले तिल, दस ग्राम काले उड़द, एक लोहे की कील, तीन साबुत लाल मिर्च लेकर पोटली बनाएं और नजर लगे बच्चे के सिरहाने यह पोटली रख दें। चौबीस घंटे बाद पोटली को बहते हुए जल में बहा दें। ऐसा करने से जल्द ही बुरी नज़र का असर कम खत्म हो जाएगा।

7 बार वारकर चूल्हे पर झोंक दें

अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी और सरसों को बच्चे पर से सात बार वारकर चूल्हे पर झोंक दें, नजर उतर जाएगी। बच्चा ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाए तो एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल लेकर बच्चे पर से 11 बार उतारें। इसे किसी भी गमले में डाल दें। नजर का असर कम होगा।

अंगारों पर डाल दें बुरी नजर

लहसुन, राई, नमक, प्याज़ के छिलके एवं सूखी लाल मिर्च। इन सबको नजर लगे बच्चे से सात बार उतारकर अंगारों पर डाल दें। जलने पर बदबू न आए तो समझें नजर लगी है। इस उपाय से नजर उतर भी जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad