पुलिस की अनूठी पहल के ट्रॉयल के पहले दिन ही चोरों ने निकाल दी हवा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 24 June 2019

पुलिस की अनूठी पहल के ट्रॉयल के पहले दिन ही चोरों ने निकाल दी हवा

लखनऊ। अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए उत्तरप्रदेश की पुलिस ने सोमवार की रात एक अनूठी पहल की शुरुआत की। क्षेत्राधिकारी हजरतगंज ने इस पहल को शुरू करते हुए बताया कि अपराधियों पर लगाम कसने के लिए अब लखनऊ की यूपी 100 की गाड़ियों में रात्रि गश्त के दौरान ‘जागते रहो’ का सायरन बजेगा। इस पहल को ट्रायल के तौर पर सिर्फ हजरतगंज क्षेत्र में लागू किया गया है। सफल होने पर पूरे शहर में इसे लागू किया जाएगा। लेकिन बेखौफ चोरों ने लखनऊ पुलिस की गस्त की हवा उस समय निकाल दी जब पॉश इलाके में स्थित सीबीआई मुख्यालय के पास अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर गल्ले में रखी हजारों रुपये की नगदी पार कर दी। इतना ही नहीं चोरों ने पड़ोस के एक मेडिकल स्टोर के शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। जब मंगलवार सुबह दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किये। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार, चोरी की पहली घटना नवल किशोर रोड स्थित आकाश कैफे की है। यहां अज्ञात चोर दुकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उसके बाद दो लॉकर का ताला तोड़ा और गल्ले में रखी करीब 25000 रुपये की नगदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। आकाश कैफे के मालिक आकाशदीप ने बताया चोरों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल सीबीआई कार्यालय के निकट मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के कार्यालय के ठीक सामने स्थित दुकान में इस प्रकार की घटना पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े कर रही है। आकाश ने कहा कि जब पॉश इलाके में दुकानें सुरक्षित नहीं हैं तो अन्य इलाकों में क्या होगी यह तो आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। वही, इस दुकान के पड़ोस में स्थित अक्षय दयाल की अंग्रेजी दवा खाना नाम की मेडिकल स्टोर का भी चोरों ने ताला तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि वह कामयाब नहीं हो पाए। इस घटना से स्थानीय दुकानदारों में दहशत कायम है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज राधा रमण सिंह ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की जा रही है। जल्द ही चोर पकड़े जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad