अक्सर हम डॉक्टर के यहां जाते हैं तो वह हमारा चेकअप करने के बाद एक पैड पर कुछ दवाएं लिख देते हैं। दवाएं लिखने के पहले वह Rx लिखते हैं। कभी न कभी आपके भी दिमाग में ये बात जरूर आया होगा कि आखिर इसका क्या मतलब होता है। ज्यादातर लोग डॉक्टर द्वारा लिखी दवाओं के पर्चे पर ध्यान ही नहीं देते। क्योंकि उन्हें लगता है कि डॉक्टर की भाषा से हमारा क्या लेना देना। डॉक्टर द्वारा लिखी दवाएं भले न समझिए पर पर्ची पर सबसे ऊपर लिखा Rx का मतलब तो जान ही लीजिए आज।
दरअसल Rx का मतलब अंग्रेजी में Take होता है। डॉक्टर द्वारा शुरू में ये लिखने का मतलब होता है कि जो दवाएं लिख रहे हैं उसे लेना है। कहने का मतलब साफ है कि उनके द्वारा जो दवाएं लिखी जा रही हैं उन्हें लें और खाएं। Rx का एक मतलब और होता है वह भी मेडिकल से ही जुड़ा है। मिस्त्र में चिकित्सा को सबसे ज्यादा तवज्जो दी जाती है। ऐसी मान्यता है कि उस देश के देवता होरस थे जिनकी आंखे Rx की तरह हैं और आंखों को स्वास्थ्य का प्रतीक कहा जाता है इस वजह से भी डॉक्टर दवाओं के पर्चे पर Rx लिखते हैं।
No comments:
Post a Comment