शहादत दिवस पर विधायक ने की शहीद पीर अली समुदायिक भवन बनाने की घोषणाआरा(अंसारी नासिर)- 1857 की क्रांति के वक्त बिहार व अन्य प्रदेशों में घूम-घूम कर लोगों में आजादी और संघर्ष का जज्बा पैदा करने और उन्हें संगठित करने में बड़ी भूमिका निभाने वाले शहीद पीर अली की शहादत दिवस समारोह भोजपुर के जगदीशपुर टाउन हॉल में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास मोर्चा के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद रशीद आजाद ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामविशुन सिंह उर्फ लोहिया रहे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा उपस्थित रहें। जिसमें शहीद पीर अली के योगदान पर चर्चा हुई। आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री लोहिया ने शहीद पीर अली की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने नगर पंचायत जगदीशपुर में शहीद पीर अली के नाम से समुदायिक भवन बनाने की घोषणा की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रशीद आज़ाद ने बताया कि पीर अली ने अंग्रेजो की गुलामी से देश को आजाद कराने की मुहिम में अपने हिस्से का योगदान देना अपने जीवन का मकसद बना लिया। जब शहीद पीर अली को गिरफ्तार कर लिया गया तो अंग्रेज अफसर ने कहा अगर तुम अपने साथियों के नाम बता दो तो तुम्हारी जान बच सकती है । तो उन्होंने कहा मेरे खून से लाखो बहादुर पैदा होंगे तुम्हारे जुल्म को खत्म कर देंगे। पीर अली हंसते हुए फांसी के फंदे पर झूल गए।
Post Top Ad
Sunday, 7 July 2019
शहादत दिवस पर विधायक ने की शहीद पीर अली समुदायिक भवन बनाने की घोषणा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment