रविवार को रंग में दिखी बिहार पुलिस , कामयाबी से डीजीपी गदगद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 July 2019

रविवार को रंग में दिखी बिहार पुलिस , कामयाबी से डीजीपी गदगद

भोजपुर में अपहरणकर्ता,पालीगंज में बालू माफिया व समस्तीपुर में कुख्यात गिरफ्तार

रवीश कुमार मणि
पटना ( अ सं  ) । डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने क्राइम कंट्रोल का खाका तैयार किया है, इसके अनुरूप बिहार पुलिस अपराधियों पर टूट पड़ी हैं ।  रविवार को पुलिस पुरी रंग में दिखी । बंगाल के बड़े कारोबारी तेजपाल सिंह के अपहरण में शामिल भोजपुर जिले के वीरमपुर गांव निवासी अभिषेक चौधरी को गिरफ्तार किया गया हैं । इस अपहरण कांड में एक महिला और कई और बदमाशों को चिन्हित किया गया हैं ,कुछ और लोगों को हिरासत में लिया गया हैं । सुत्र बताते है की कारोबारी को रिहा करने के एवज में तीन करोड़ रूपये की फिरौती लिया गया था, इसके रिहा किया गया था।
   दूसरी ओर पटना जिले का बालू माफिया सुनील यादव और उसके समर्थकों को पुलिस ने महबलीपुर स्थित घर में छापेमारी कर गिरफ्तार किया हैं । गिरफ्तार सुनील यादव के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार ,15 लाख रूपये नगद बरामद किया हैं । सुनील यादव पर बीते होली के दिन गोलीबारी कर दहशत फैलाने का आरोप था। सुनील यादव राजद पार्टी का कार्यकर्ता भी बताया जाता हैं । अवैध बालू खनन का आरोप भी लगता रहा हैं ।
वहीं बिहार पुलिस ने समस्तीपुर में छापेमारी कर कुख्यात चंदन यादव को राइफल, पिस्टल, देशी कट्टा सहित भारी मात्रा में हथियारों के साथ गिरफ्तार किया हैं ।इसके तीन और गुर्गे को भी दबोचा गया हैं । चंदन यादव पर विभिन्न थाने में दर्जनों संगीन मामले पूर्व से दर्ज हैं ।
    मालूम हो की दो दिन पहले ही डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने डीजीपी टास्क फोर्स गठित किया हैं ।इसमें एडीजी स्तर से लेकर अनुभवी डीएसपी तक शामिल हैं ।जो प्रत्येक जिले में जाकर अपराधों की समीक्षा करेंगी और फिर रिपोर्ट करेंगी । अंतिम दिन जनता दरबार लगेगी ,जिन पुलिस पदाधिकारियों की शिकायत मिलेगी या कार्रवाई में शिथिलता पायी जाएंगी ,उनको मेन लाइन से ऑउट कर दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad