अक्सर गर्दन, हाथ, पीठ और शरीर के दूसरे हिस्से पर मस्से हो जाते हैं | चेहरे की खूबसूरती हर नारी का सबसे बड़ा गहना होता है | जिसको पाने के लिए वो हर तरह का प्रयास करती है और इसी खूबसूरती में यदि कोई दाग लग जाये तो चांद सी ये खूबसूरती बेदाग हो जाती है | त्वचा को बेदाग बनाने कारण बनते हैं ये अनचाहे मस्से, जो त्वचा पर कई तरह से वार करते हुए हमारी त्वचा पर फैलने लगते है | ये भले ही तक़लीफ़देह न हों, पर देखने में बड़े ही भद्दे लगते हैं |
आमतौर पर ये त्वचा के बाहरी परत पर एक छोटे से मस्से जैसा होता है, ये ज्यादातर शरीर के इन हिस्सों पर जैसे आखों के नीचे, नाक, इनर थाई, गर्दन, चेहरे और आर्मपिट पर होते हैं | यदि आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो हमारे द्वारा बताए जा रहे घरेलू नुस्खे अपनाएं | इन आसान उपायों की सहायता से आप चेहरे पर हो रहे अनचाहे मस्सों से छुटकारा पा सकती हैं |
टी ट्री आयल
टी ट्री आयल में एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण होने की वजह से यह चेहरे और त्वचा के इंफेक्शन को रोकने में बहुत ही मददगार है | बताया जाता है कि मस्से वाली जगह को पानी से धोकर रुई की मदद से मस्से पर तेल की मालिस करे | इसके बाद रातभर के लिए उसे पट्टी से बांध दें, इस नुस्खे को कई दिनों तक अपनाने से मस्सा अपने आप सुखकर गिर जायेगा |
केले का छिलका
केला ना सिर्फ सेहत के लिए अच्छा है बल्कि आपके मस्से के लिए भी एक बेहतर समाधान है | केले के छिलकों में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाए जाते हैं जो आपको मस्सों से छुटकारा दिला सकता है | इसके लिए एक केले का छिलका लें और जिस प्रकार कोई बैंड-एड या पट्टी घाव वाली जगह पर लगाते हैं | छीक उसी प्रकार मस्सों के ऊपर छिलका लगाते उसे उसे ढक दें | यह प्रक्रिया तब तक दोहराए जब तक की टैग गिर ना जाए |
सेब का सिरका
सेब का सिरका मस्सों को जड़ से खत्म करने के लिए बेहद प्रभावकारी उपाय है | इसे प्रतिदिन कम से कम 3 बार मस्सों पर रुई की सहायता से लगाएं और ऊपर से रुई चिपका दें | कुछ ही दिनों में मस्से का रंग गहरा हो जाएगा और उसकी त्वचा सूखकर निकल जाएगी | अगर इसे लगाने के बाद आपको कोई परेशानी महसूस हो, तो आप ऐलोवेरा जैल लगा सकते हैं |
विटामिन युक्त आहार
विटामिन ए, सी, ई के अलावा काम्पलेक्स बी एवं पोटेशियम आयरन युक्त आहार मस्सों को दूर करने में सहायक होते है | इसलिए मस्सों से छुटकारा पाने के लिए आप पोटेशियम युक्त भोजन को ग्रहण करें, यह त्वचा के दाग धब्बों को दूर करने के लिए बहुत लाभदायक होता है | विटामिन युक्त साग-सब्जी और फलों का सेवन नियमित रूप से करें | इसके लिए आप टमाटर, पालक आलू, मशरूम, सेब, केला, अंगूर, का सेवन भरपूर मात्रा में करें |
लहसुन
लहसुन में एक ऐसा प्राकृतिक एन्जाइम मौजूद होता है जो पिग्मेंट्स को बनने नहीं देता, जिससे मस्से उभर ही नहीं पाते | यदि आप त्वचा पर हो रहे मस्सों से छुटकारा पाना चाहती है तो इसके लिए आप लहसुन को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को मस्से को पर लगाकर छोड़ दे, ऐसा नियमित 5 से 6 दिन तक करते रहने से मस्सों का घटना शुरू हो जाएगा |
No comments:
Post a Comment