प्राथमिक शिक्षा: अध्यापक सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 July 2019

प्राथमिक शिक्षा: अध्यापक सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी

प्राथमिक शिक्षा: अध्यापक सरकार की मंशा पर फेर रहे पानी
देवरिया। सूबे की योगी सरकार माडल स्कूल बनाने, प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों को हिन्दी से अंग्रेजी माध्यम में बदलने व बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का भरपूर प्रयास कर रही है वहीं विद्यालयों के सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे और सरकार के मंसूबों में पानी फेरते नजर आ रहे हैं।
हाल है जनपद की नवसृजित नगर पंचायत बरियारपुर के प्राथमिक विद्यालय साहू टोला का जहां अंग्रेजी तो दूर हिन्दी व सामान्य ज्ञान यहां के अध्यापकों को नहीं है तो छात्रों की स्थिति क्या होगी सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। छात्रों की उपस्थिति की बात करें तो मात्र 13 बच्चे विद्यालय में पढने आये थे वहीं नामांकन पंजिका में 32 छात्रों का नामांकन हुआ है। विद्यालय में सूचना पट्टिका में सांसद देवरिया का नाम कलराज मिश्र लिखा हुआ है जबकी नये सांसद रमापति राम त्रिपाठी की जीत की घोषणा 23 मई को ही हो गयी थी। सूचना पट्टिका पर पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी माधव जी तिवारी व पुलिस अधीक्षक ,न कोलोंची का नाम लिखा पडा है। मुख्य विकास अधिकारी राजेश त्यागी का नाम भी नहीं बदला पाया है जबकि उपरोक्त अधिकारियों के स्थानान्तरण कई माह पूर्व ही हो गये हैं। इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कान्त ने बताया कि हमेशा अधिकारियों के स्थानान्तरण होते रहते हैं इस कारण् से बार बार नाम लिखवा पाना कठिन होता है। प्रधानाचार्य से यह पूछे जाने पर कि कि माह में चार सप्ताह होते हैं तो एक वर्ष में कितने सप्ताह होते हैं तो इस सवाल का जवाब प्रधानाचार्य नहीं दे पाये और बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है। ऐसे में प्राथमिक विद्यालयों में तैनात इस तरह के अध्यापकों के बल पर माडल स्कूल बनाया जाना कितना हद तक सफल होगा यह भविष्य के गंर्त में है?

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad