मधुमक्खियों के आतंक से ग्रामीण परेशान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 5 July 2019

मधुमक्खियों के आतंक से ग्रामीण परेशान

बिलग्राम हरदोई ।। गांव के करीब एक बाग में रखे मधुमक्खी पालन के बक्सों से मधुमक्खियां निकल कर कई मवेशियों समेत दर्जन भर लोगों को काटा परेशान लोगों ने गांव से दूर डब्बों को रखने की मांग की प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलग्राम के अंतर्गत रहुला गांव के किनारे ओमकार के बाग में मधुमक्खी पालन करने वाले ने अपने मधुमक्खी से भरे बक्सों को रख दिया जिससे मधुमक्खियां निकल कर गांव वालों को परेशान कर रही हैं मधुमक्खियों ने अभी तक कई पालतू जानवरों के अलावा दर्जन भर लोगों को अपना शिकार बनाया है गांव के निवासी यामीन ने बताया है कि तीन दिन हो चुके हैं मेरे गल्ले के कारखाने को ये मधुमक्खियां नहीं चलने दे रहीं हैं पूरे कारखाने में रखी आटे की बोरियों पर मधुमक्खियां बैठी हैं जिनके काटने के डर से कोई कारखाने के अंदर नहीं जा रहा है दूध की डेरी चलाने वाले रिजवान का कहना है कि हमारे यहां बंधी कई भैंसों को काट चुकी है जब भी भैंसों के लिए चारा बना कर उसमें दाना डाला जाता है तो फौरन आकर उस दाने की बाल्टी को घेर लेती हैं और काटने लगती हैं मुर्गी पालन करने वाले बेच्चू बताते हैं कि फार्म में पल रहीं मुर्गियों के दाने वाले डब्बों में मधुमक्खियां बैठ जाती हैं और मुर्गियों को काटती है और दाना भी नहीं खाने देतीं लोगों का कहना है कि ये मधुमक्खियों के बाक्सों को महसोनामऊ के किसी व्यक्ति ने रखे हैं जिनसे ग्रामीण परेशान हैं और फौरन गांव से दूर मधुमक्खियों के डब्बों को ले जाने की मांग कर रहे हैं

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad