जमीन की रजिस्ट्री के समय हो जाएगा दाखिल खारिज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 7 July 2019

जमीन की रजिस्ट्री के समय हो जाएगा दाखिल खारिज

लखनऊ। राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को कई बड़ी सुविधाएं देने जा रही है। निवेश मित्र पोर्टल से वह अन्य सुविधाओं की तरह इसका भी लाभ ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आने वाले उद्यमियों को नक्शा पास कराने के लिए अब कहीं नहीं भटकना पड़ेगा। सिंगल विण्डों सिस्टम के तहत उनके नक्शे आनलाइन पास होंगे। जमीन के म्यूटेशन के लिए भी उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।

प्रदेश में नए उद्योग लगाने वालों को अच्छी सुविधाएं देने के लिए सरकार लगातार सुधार कर रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि उद्यमी प्रदेश में निवेश करें। उनमें प्रदेश में अच्छी सुविधाएं मिलने का संदेश जाए। अभी नक्शा पास कराने के लिए उद्यमियों को एलडीए व संबंधित विकास प्राधिकरण के चक्कर लगाने पड़ते थे। इसमें काफी समय लग जाता था। नक्शों में खामियां होने पर उन्हें बार-बार दौड़ना पड़ता है। अब उनके नक्शे भी ऑनलाइन पास होंगे। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।

नक्शे के साथ शुल्क जमा करने की सुविधा भी ऑनलाइन कर दी गई है। नक्शा पास करने के लिए निवेश मित्र पोर्टल से ही उद्यमियों को लिंक मिल जाएगा। नक्शे दाखिल करते ही यह संबंधित विकास प्राधिकरण के पास पहुंच जाएगा। तय समय में नक्शा न पास करने पर यह स्वत: पास हो जाएगा। नक्शे में अगर कोई तकनीकी खामी होगी तो आन लाइन जमा करते समय ही कम्प्यूटर सम्बंधित खामियां बता देगा। इसे आर्किटेक्ट से ठीक कराकर जैसे लोग जमा करेंगे नक्शा आन लाइन पास हो जाएगा।

प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीदने वाले उद्यमियों को दाखिल खारिज कराने के लिए भी ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। अभी रजिस्ट्री कराने के बाद उन्हें जमीन का म्यूटेशन कराने के लिए जिला प्रशासन, नगर निगम, एलडीए व आवास विकास के चक्कर लगाने पड़ते हैं। सरकार अब उनके लिए इसे भी आसान करने जा रही है। जमीन की रजिस्ट्री के समय ही उनकी सम्पत्ति के दाखिल खारिज के पेपर जमा हो जाएंगे। फिर उनके मोबाइल फोनपर जमीन के म्यूटेशन का मैसेज आ जाएगा। सात जून को शासन में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी और इसकी मंजूरी के लिए मुख्य सचिव ने कैबिनेट में प्रस्ताव रखने का निर्णय लिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad