बॉलीवुड की चर्चित फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' जिसका के पूर्व में पोस्टर रिलीज हुआ था उसके बाद अभी इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है जिसमे हमे सनी देओल-बॉबी देओल व श्रेयस तलपड़े की चुलबुली मस्ती नजर आ रही है. पहली बार सनी देओल का चटपटा चुटीला अंदाज.
गौरतलब है कि पूर्व में सनी देओल, उनके छोटे भाई बॉबी देओल व श्रेयस तलपडे स्टारर फिल्म 'पोस्टर ब्वॉयज' के बारे में जिसका के पहला फाडू पोस्टर भी रिलीज हो गया था.
सनी देओल की अपकमिंग फिल्म पोस्टर बॉयज का नया गाना लॉन्च हो गया है. इस गाने के बोल ‘कैंदी मैनू’ हैं. इस गाने में सनी, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े की तिकड़ी नजर आ रही है. इस गाने को यश नार्वेकर, इक्का और सुकृति कक्कड़ ने गाया है. वहीं गाने को म्यूजिक ऋषि रिच ने दिए हैं. सनी ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
No comments:
Post a Comment