जिस प्रकार से पूर्व में हमे साउथ की सनसनी कहे जाने वाले सुपरस्टार अजीत कुमार अपनी फिल्म 'विवेगम' के चलते अपने फिल्म के लुक के चलते खूब सुर्खियों में रह चुके है. जी हां खबरों के मुताबिक पता चला है कि, अजीत कुमार की अपकमिंग आगामी फिल्म 'विवेगम' का पूर्व में तेलुगु वर्जन विवेगम का नया पोस्टर रिलीज हुआ था.
अब इस फिल्म का ट्रेलर भी धमाल मचा रहा है. 2017 की मच-अवेटेए ड फिल्मों में शुमार तमिल फिल्म विवेगम का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके रिलीज़ होते ही यह इंटरनेट पर छा गया है. अजीत कुमार ‘थाला’ की फिल्म विवेगम के ट्रेलर को रिलीज हुए सिर्फ एक ही दिन हुआ है, पर इसने 6.61 मिलियन व्यूअरशिप का आंकड़ा पार कर लिया है. यह एक नया रिकार्ड है जब किसी फिल्म के ट्रेलर को महज़ एक ही दिन में यह कामयाबी हासिल हुई है.
अजीत के इस लुक को देखते हुए तो ऐसा ही लग रहा है कि उनके फैंस उनके इस नए लुक से काफी इम्प्रैस होने वाले हैं. फिल्म विवेगम को शिव ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अजीत एक खुफिया एजेंट के रोल में दिखाई देंगे. ‘वीरम’, ‘वेधालम’ के बाद अजीत और शिव ‘विवेगम’ में तीसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं.
No comments:
Post a Comment