अब लालू प्रसाद की तरह बड़ी रैली करेगी बीएसपी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 August 2017

अब लालू प्रसाद की तरह बड़ी रैली करेगी बीएसपी

सहारनुपर के शब्बीरपुर में हुई हिंसा के दौरान कथित दलित उत्पीड़न के विरोध स्‍वरूप 18 सितंबर से रैलियों का सिलसिला शुरू करने वाली बीएसपी मुखिया मायावती अब बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की तर्ज पर बड़ी रैली करेंगी।
उन्होंने अब दो मंडलों की 44 नहीं, बल्कि तीन मंडलों की 70 विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं को मेरठ में रैली करने की रणनीति का ऐलान किया है। ऐसा करते हुए वह गैर बीजेपी दलों के बीच संभावित गठबंधन में ताकत दिखा सकेंगी, साथ ही पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ जनता में दम भर सकेंगी। इसके बाद पार्टी एक बार फिर तीन मंडलों की रैली करने पर विचार कर रही है। यानी सूबे में अब नौ की जगह बीएसपी छह रैलियां आयोजित करेगी।
दरअसल, सहारनपुर के शब्बीरपुर में हुई हिंसा के दौरान कथित दलित उत्पीड़न को लेकर राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाली बीएसपी प्रमुख मायावती ने 18 सितंबर से केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ बिगुल फूंकने का ऐलान किया है। इसके लिए हर महीने की 18 तारीख को दो मंडलों के जिलों की एक रैली करना तय था। प्रदेश में मेरठ, वाराणसी, आगरा, फैजाबाद, झांसी, इलाहाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर और लखनऊ में नौ रैली करने का ऐलान भी किया था।
वेस्ट यूपी में तीन रैली मेरठ, आगरा और मुरादाबाद में रखी गई थी। रैलियों का आगाज मेरठ से 18 सितंबर से करना है। इस रैली में पहले मेरठ और सहारनपुर मंडल के नौ जिलों के 44 विधानसभा क्षेत्रों के लोग पहले बुलाए गए थे लेकिन अब सोमवार को रणनीति में बदलाव कर दिया गया है। मायावती ने बिहार में लालू यादव की बड़ी रैली के बाद अपनी पहली रैली को ऐतिहासिक बनाने के मकसद से इसका दायरा बढ़ा दिया है।
रैली प्रभारी सांसद मुनकाद अली को मुरादाबाद मंडल की 26 और विधानसभा सीटों को भी शामिल करने को कहा गया है। पार्टी का मानना है कि कुल नौ रैली में नौ महीने लगेंगे। ऐसे में अब 18 मंडलों में दो-दो की जगह पर तीन-तीन मंडल की रैली यानी कुल छह रैली की जाएगी। हालांकि कहा गया है कि मेरठ की तीन मंडल की रैली करने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। सांसद मुनकाद अली ने बताया कि मेरठ रैली 18 सितंबर को ही होगी और तीन मंडल मेरठ, सहारनुपर और मुरादाबाद की होगी।
गठबंधन में ताकत दिखाने की रणनीति
बीएसपी के सूत्रों पर यकीन किया जाए तो रणनीति बदलने के पीछे की असल वजह गैर बीजेपी दलों के गठबंधन में ताकत दिखाना भी है। बीएसपी का प्लान अपना जनाधार दिखाकर दूसरे दलों से ज्यादा सीट हासिल करने का है। हालांकि गठबंधन होने से पहले सीटों के बंटवारे की बात पार्टी कह चुकी है।
बीएसपी के सूत्रों का कहना है कि जिन सीटों पर बीएसपी के सांसद पहले रह चुके हैं, उन सीटों को वरीयता के आधार पर पार्टी अपने पास रखना चाहेगी। दूसरे नंबर पर उन सीटों को लेगी, जहां चुनाव में पार्टी दूसरे नंबर पर रही और कम अंतर से हारी। फिलहाल मायावती की रणनीति रैली में भीड़ इकट्ठा करते हुए विरोधी दलों को अपनी ताकत दिखाने की है।
दलितों के अलावा बाकी मुद्दों पर भी नजर
बीएसपी के सूत्रों के मुताबिक भले ही दलित उत्पीड़न के मुद्दे पर मायावती ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया हो लेकिन रैली के जरिए चुनावी समीकरण साधे जाएंगे। बाकी ज्वलंत और जरूरी मुद्दे भी उठाए जाएंगे। दलित उत्पीड़न के साथ मुस्लिमों के कथित उत्पीड़न को भी पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा। जिस तरह से कारोबार के साथ अन्य मामलों में उन्हें परेशान किया जा रहा है, सड़कों पर पीटा जा रहा है, ये मुद्दे भी बसपा के एजेंडे में हैं। पिछड़ों की बीजेपी शासन में उपेक्षा के मामले भी सामने लाने की तैयारी है। किसानों की कर्ज माफी, गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने के मुद्दों को उठाकर उनको साथ जोड़ने और केंद्र-प्रदेश सरकार को घेरेने की रणनीति रहेगी। दूसरी रैली पीएम मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस में 18 अक्तूबर को होगी।
सौंपा टारगेट
मेरठ में बीएसपी के कार्यकर्ताओं के साथ सांसद मुनकाद अली ने तीनों मंडलों के जिलों में हाल में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे, संगठन के पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव 2019 के लिए संभावित प्रत्याशी, निकाय चुनाव में ताल ठोकने की कोशिश करने वालों के साथ टारगेट पर विचार किया। इस दौरान तय किया गया है कि चूंकि मेरठ जिले में रैली हो रही है इसलिए इस जिले की सातों विधानसभा सीटों से कम से कम एक लाख की भीड़ रैली में लाई जाए। सातों विधानसभा सीटों के प्रभारियों को इसका जिम्मा दिया गया है। गाजियाबाद में हर विधानसभा क्षेत्र से दस-दस हजार और बाकी जिलों गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर की हर विधानसभा सीट से पांच- पांच हजार लोगों को लाने का टारगेट तय किया गया है। इस तरह करीब पांच लाख लोगों को रैली में इकट्ठा करने का प्लान बीएसपी बना रही है।
-एजेंसी

The post अब लालू प्रसाद की तरह बड़ी रैली करेगी बीएसपी appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad