नये Civil Enclave (पं दीन दयाल उपाध्‍याय सिविल एन्‍कलेव) का निर्माण शीघ्र शुरू होगा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 29 August 2017

नये Civil Enclave (पं दीन दयाल उपाध्‍याय सिविल एन्‍कलेव) का निर्माण शीघ्र शुरू होगा

Civil Enclave आगरा के डायरैक्‍टर कक्ष में 29 अगस्‍त को सिविल सोसायटी आगरा के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

आगरा। पं दीन दयाल उपाध्‍याय सिविल एन्‍कलेव का निर्माण उ प्र शासन से जमीन हस्‍तांतरण होते ही शुरू हो जायेगा। अगर सब कुछ सामान्‍य रूप से चला तो सितम्‍बर 2017 में एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया (एएआई) को यू पी सरकार के द्वारा नये एन्‍कलेव के निर्माण के लिये जमीन हस्‍ंततरण की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।
इस एन्‍कलेव को बनाने का काम एएआई के द्वारा खुद किया जायेगा। जमीन हस्‍तांतरण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी होते ही एएआइ्र प्रोजैक्‍ट के प्रपोजल को एन्‍वयरमेंट क्‍लीयरेंस के लिये पर्यावरण मंत्रालय को क्‍लीयरैंसके लिये अगसरित कर देगी। वैसे जमीन के चिन्‍हाकन और अधिग्रहण की प्रक्रिया पूर्व ही पर्यावरण क्‍लीयरैस के लिये जरूरी सभी ओपचारिक्‍ताओंको आगे रख कर कार्रवाही की गयी है। एक प्रोफैशनल एजैंसी भी सरकार द्वारा इसें लिये सेवायेलिया जाना प्रस्‍तावित है। एक महीनेके भीतर ही यह अनुमति मिलजाने की संभावना है।
एयरपोर्ट अथार्टी कंसल्‍टैंटोका भी सहयोग व सवाये लगी किन्‍तु एन्‍कलेव का निर्माण अपने स्‍तर से ही करेगी। दो वर्षकी समय अवधि में इसका निर्माण संभव हो जायेगा।
सिविल एन्‍कलेव पूरी तरह से इंटरनेशनल फ्लाइटस को हैंडलिंग करने की सुविधाओंसे युक्‍त होगा। इसक रनवे से कोई भी यात्री जहाज किसी भी मौसम में टेकआफ और लैंडिंग कर सकेगा।आधुनिक उपकरणों और प्रणालिये के यहां लगाये जाने के फलस्‍वरूप ‘विजिविल्‍टी ‘ का कामहोना यहां समस्‍या नही रहेगी।
सिविल सोसायटी के जनरल सैकेट्री अनिल कुमार, एवं राजीव सक्‍सेना ने एयरपोट डायरैक्‍टर शिशिरजैन से मुलाकात की,जिसमें डन्‍होंने औपचारिक जानकारीदेते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहित करने का काम कार्यदायी एजैसी के रूप में जिला प्रशासन द्वारा की जा रहा है, भूमि अध्‍याप्‍ति अधिकारी और उपजिला अधिकारी सदर इस कार्य को लगभग पूर्णकरवा चुके है। किसानों के द्वारा दी जाने वाली लगभग सभी की प्रशासन के द्वारा लिखापढीकी जा चुकी है।
श्री जैन ने कहा कि एयरपोर्ट अथार्टी की भूमिका जमीन मिलने के बाद शुरू होती है।बस फिलहाल इतना ही कह सकने लायक स्‍थिति है कि दीन दयाल सिविल एन्‍कलेव की बिल्‍डिंग आगरा की सबसे मजबूत और अकर्षकइमारतों में से एक होगी।
श्री अनिल शर्मा के द्वारा हवाईजहाजों के हैंगरों की संख्‍या के बारे मे पूछे जाने पर बताया कि मौजूदा एयर टर्मिनल की तर्ज पर चार हैंगर तो होंगे ही वैसे इस संख्‍या में जयरतके अनुसार बढोत्‍तरी संभव होगी। एक अन्‍य जानकारी में श्री जैन ने कहा कि अगर अपेक्षित कियागया तो नये एन्‍कलेव पर एयर कार्गो हैंडलिंग की व्‍यवस्‍था हो सकेगी।
एयरपोर्ट मैनेजरआरएस बघेल ने कहा कि नया स्‍थल सर्वथा उपयुक्‍त एवं मौजूदा टर्मिनल को लेकर समय समय पर खडी होती रही समस्‍याओं का समाधानकरने वाला है। देश के अन्‍य हवाई अडडोंकी तरह ही जनसामान्‍य की सहज पहुंच संभव होगी।
श्रीबघेल ने कहा कि एयरपोर्ट के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से उपयुक्‍त पर्यावरण और अवरोध मुक्‍त सडकों वाला बनाये रखने पर हमेशाबल रहेगा।
एयरलांइंस आप्रेटरों की दिलचस्‍पी बढी
एक ओर जहां प्रदेशके कइर् अन्‍य नगरों Civil Enclave बनाकर तैयार कर रखे गये हैं किन्‍तु शैड्यूल्‍ड लफ्लाइट आप्रेटरों की कमी बनी हुईहै वहीं आगरा से अपनी फ्लाइट शुरू करने को जहां आप्रेटर तैयार बैठे हैं वहीं देसी और विदेशी र्टवलरों में हवाईयात्रा की जबरदस्‍त मांग है। एक अनुमान के अनुसार अगर समय और हवाई अडडे तक पहुच सहज हो जाये तो तमाम बडे एयरलाइंस आप्रेटर आगरा में अपने पैसिंजर हैडलिंग कार्यालय शुरूकर सकते है। इंडिगो, दक्‍कन,एलाइंस, आदि एयरलाइंसे शामिल हैं। इन एयर लाइंसो के अलावा कुछ अन्‍य एयरलाइसों के आप्रेटरो ने नये एन्‍कलेव के बनने के बारे जानकारी के प्रतिदिलचस्‍पी दिखायी है। एक जानकारी में एयरपोर्ट डायरैकटर का मानना है कि भारत सरकार की नई सिविल एवीऐशन नीति का आगरा को स्‍पष्‍ट प्रत्‍यक्ष लाभ मिलेग। आने वाले टूरिस्‍ट सीजन में न केवल शैड्यूल्‍डफ्लाइटों की संख्‍यामें बढोत्‍तरी होगी अपितु चार्टर फ्लाइटोंमें की संख्‍या भी बढेगी।

The post नये Civil Enclave (पं दीन दयाल उपाध्‍याय सिविल एन्‍कलेव) का निर्माण शीघ्र शुरू होगा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad