Allahabad University में छात्रसंघ चुनाव के लिए हुआ मतदान संपन्‍न | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 14 October 2017

Allahabad University में छात्रसंघ चुनाव के लिए हुआ मतदान संपन्‍न

इलाहाबाद। Allahabad Universityऔर उससे संबंधित महाविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुआ। पुलिस की तगड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गई।

संगमनगरी में आज इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा उससे संबंधित डिग्री कालेज के छात्रसंघ चुनाव में सुबह माहौल शांत होने के बाद दिन में माहौल गरम हो गया। यहां सीएमपी डिग्री कालेज में बम भी चले। जिसके कारण वहां मतदान रोका गया।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय और उससे संबंधित महाविद्यालय में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान की प्रक्रिया आठ बजे से शुरू हो गई। सभी डिग्री कालेज के साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र छात्राएं वोट डालने के लिए लाइन में लगे देखे गए।

यहां पर पुलिस की तगड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की गई है। बदायूं से समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव भी यहां पर समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी के समर्थन में माहौल बनाने कल से शहर में हैं।

सबसे पहले ईश्वर शरण डिग्री कालेज में मतदान समाप्त हो गया। इसके साथ ही इलाहाबाद डिग्री कालेज (एडीसी) तथा इविंग क्रिश्चियन कालेज (ईसीसी) में भी शांति पूर्ण मतदान हो गया।

Allahabad University के साथ ही सीएमपी डिग्री कालेज में माहौल काफी गरम रहा। विश्वविद्यालय के आसपास का क्षेत्र ड्रोन कैमरा की निगरानी में था। आज रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने भी बेहद सख्ती दिखाई। यूनिवर्सिटी रोड पर चुनाव के लिए आई छात्रों की भीड़ को नियंत्रित करने का उनके ऊपर दबाव था।

इस दौरान भी छात्रों ने अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाया। यूनिवर्सिटी में सुबह तो मतदान की गति धीमी रही, किसी बूथ पर कतार नहीं थी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास तथा लड़कों के छात्रावास खाली कराए जाने की वजह से यहां पर आज के चुनाव में मतदान प्रतिशत कम होने की संभावना अधिक है। इसके कारण ही आज मतदान केंद्रों पर छात्र-छात्राओं की भीड़ कम रही। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में चुनाव शांतिपूर्ण रहा।

सीनेट हाउस परिसर के बाहर अध्यक्ष पद के एक प्रत्याशी के समर्थक उसके नाम की टीशर्ट पहनकर आ गए थे। आरएएफ ने तत्काल उनको रोकने के बाद उनको तत्काल कैंपस से बाहर किया। हर मतदान केंद्र की वीडियोग्राफी की गई। यूनिवर्सिटी में सख्ती बहुत थी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सीएमपी कॉलेज में छात्रों ने आज जमकर बवाल किया। यहां पर बमबाजी के कारण मतदान एक बजे रोक दिया गया। पुलिस ने यहां पर कई जिंदा बम भी बरामद किया। छात्रसंघ चुनाव के दौरान यहां बमबाजी से एक कैमरामैन घायल हो गया।

पुलिस ने सभी बरामद बमों को नष्ट कर दिया है। यहां मतदान रोक दिया गया है। इसके बाद छात्र उपद्रव करने लगे। पुलिस और छात्रों में विवाद के बाद पुलिस ने छात्रों को वहां से खदेड़ा। Allahabad University से सम्बद्ध इस कॉलेज में इसके बाद छात्रों ने वहां पर पोस्टर व होर्डिंग में आग लगा दी।
-एजेंसी

The post Allahabad University में छात्रसंघ चुनाव के लिए हुआ मतदान संपन्‍न appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad