वॉशिंगटन। IMF ने मौजूदा वित्त वर्ष में भले ही भारत की इकनॉमिक ग्रोथ के 6.7 पर्सेंट ही रहने का अनुमान जताया है, लेकिन उसका कहना है यह कमजोरी तात्कालिक है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि यह अस्थायी व्यवधान की तरह है। IMF के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत की इकॉनमी में आई यह बाधा बुलबुले की तरह है, जो जल्दी ही खत्म होगी। बता दें कि नोटबंदी और जीएसटी से पैदा हुई समस्याओं के चलते IMF ने अपनी रिपोर्ट में 2017 में भारत की इकॉनमिक ग्रोथ के अनुमान को 7.2 से घटाकर 6.7 पर्सेंट कर दिया है।
इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद IMF में आर्थिक सलाहकार एवं शोध विभाग के निदेशक मॉरिस ऑब्स्टफेल्ड ने कहा, अर्थव्यवस्था में इस साल आया यह धीमापन वास्तव में उसकी लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव इकॉनमिक ग्रोथ की तस्वीर पर एक छोटे से अस्थायी दाग की तरह है। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए ऑब्स्टफेल्ड ने कहा कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं।
उन्होंने कहा, आम तौर पर भारत की अर्थव्यवस्था बेहतर हालत में है। सरकार ने पूरी ऊर्जा के साथ ढांचागत सुधार लागू किए हैं, जिनमें जीएसटी शामिल है। इसका दीर्घावधि में लाभ होगा। IMF में आर्थिक सलाहकार मॉरिस ऑब्स्टफेल्ड ने कहा कि भारत को व्यापार की बेहतर शर्तों का लाभ मिला है। साथ ही मानसून के सामान्य होने का भी इसे लाभ मिला है क्योंकि इससे कृषि को फायदा मिला है। हालांकि इस वर्ष के लिए दो प्रमुख व्यवधान दिखते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से एक है जीएसटी का लागू किया जाना, वह भी जुलाई और अगस्त के महीने में, जिसके कुछ रुकावट पैदा करने वाले प्रभाव देखे गए हैं।
IMF का मानना है कि यह प्रभाव बीत रहे हैं और आप देख सकते हैं कि अगले साल के लिए हमारा आर्थिक वृद्धि (भारत की) का अनुमान ऊंचा है, मेरे हिसाब से 7.4 फीसदी। उन्होंने कहा कि दूसरी परेशानी है नोटबंदी। इससे अस्थायी तौर पर नकदी की कमी हुई, जो अब खत्म हो गई है। अपनी रिपोर्ट में आईएमएफ ने भारत की वृद्धि की गति धीमे होने की बात कही है, जिसकी अहम वजह देश में नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से छाई अनिश्चितता है। हालांकि जीएसटी से मध्यम अवधि में 8% की वृद्धि दर पाने में मदद मिलने की उम्मीद है।
-एजेंसी
The post भारत की इकॉनमी में आई यह बाधा बुलबुले की तरह है, जो जल्दी ही खत्म होगी: IMF appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment