30 साल की उम्र में किसी व्यक्ति का जीवन बेहद स्थिर, व्यवस्थित और सरल होता है। हालांकि सेक्स लाइफ में स्थिरता और स्थायित्व को अक्सर नीरस समझा जाता है। हम आपको बता दें कि 30 की उम्र में सेक्स लाइफ को अक्सर कम महत्व दिया जाता है लेकिन हकीकत यह है कि इस दशक में सेक्स के अपने फायदे और आकर्षण हैं।
यह सच है कि हर कोई सेक्स में संतुष्टि चाहता है और पार्टनर को भी संतुष्ट करने की पूरी कोशिश करता है लेकिन इस उम्र तक आते-आते आप एक ऐसे स्टेज पर पहुंच चुके होते हैं जहां आपको अपने पार्टनर को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं होती। इस पड़ाव पर आकर आपको अपने सेक्शुअल परफॉर्मेंस की कोई चिंता नहीं होती है और आप अपने आप में भी कंफर्टेबल महसूस करने लगते हैं।
आपको पता होता है कि कौन सी सेक्स पोजिशन आपके लिए बेस्ट है, आपकी पसंद-नापसंद, प्राथमिकता क्या हैं और कौन सी चीज आपको उत्तेजित करती है। आपको जो चाहिए उसके बारे में बात करने और उसे मांगने में आपको किसी तरह का संकोच नहीं होता और इस वजह से भी आपकी सेक्स लाइफ बेहतर होती है।
30 की उम्र तक आते-आते आप अपनी प्राथमिकताएं तय कर चुके होते हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाना आपको बेहतर तरीके से आता है लिहाजा कम या ज्यादा जितना भी समय आपको पार्टनर के करीब आने के लिए मिलता है, इस दौरान आपकी कोशिश रहती है कि सेक्स की संख्या बढ़ाने की बजाए सेक्सशुअल एक्सपीरियंस की क्वॉलिटी को बेहतर किया जाए।
20 की उम्र में कई लोगों के पास एक से ज्यादा पार्टनर्स होते हैं लेकिन 30 की उम्र आते-आते लोग सेटल हो जाते हैं और उनके पास सिर्फ एक ही पार्टनर होता है। ऐसे में एक ही पार्टनर के साथ सालों तक सेक्स करने में कोई अच्छाई या बुराई नहीं है लेकिन यह अपने आप में एक अलग तरह का अनुभव है।
उम्र के इस पड़ाव में ज्यादातर लोग फैमिली शुरू करने की प्लानिंग कर रहे होते हैं लिहाजा उनका मकसद सिर्फ प्लेजर के लिए सेक्स करना नहीं होता। हो सकता है सेक्स के दौरान आपके मन में यह बात हो कि आपके ऑव्यूलेशन कैलेंडर के मुताबिक यह कन्सीव करने का बेस्ट समय है।
लंबे समय से ऐक्टिव सेक्स लाइफ की वजह से कई बार उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ता है। किसी दिन आपको ऐसा लगेगा मानो आप यह सब कर-कर के थक चुके हैं और इसमें कोई मजा नहीं रहा। वहीं, कई बार आपको अपनी सेक्स लाइफ बेहद क्रेजी लगेगी और सेक्शुअल निर्वाण का ऐहसास होगा।
30 की उम्र में कॉन्फिडेंस का आपका बेस्ट फ्रेंड बन जाता है और इस वजह से सेक्स का एक्सपीरियंस बेहतरीन होता है। ऐसे पार्टनर के साथ सेक्स करना बेस्ट है जो बेड में कॉन्फिडेंट होने के साथ ही अपनी बॉडी को लेकर भी कंफर्टेबल है।
-एजेंसी
The post 30 साल की उम्र के फायदे और आकर्षण appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment