कहीं आप तो नहीं चला रहे फेक WhatsApp? 10 लाख लोगों ने किया डाउनलोड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 6 November 2017

कहीं आप तो नहीं चला रहे फेक WhatsApp? 10 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

कहीं आप भी फेक WhatsApp तो नहीं चला रहे। दरअसल 10 लाख लोग गूगल प्ले स्टोर से फेक WhatsApp को डाउनलोड कर यूज कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल प्ले स्टोर पर Update WhatsApp नाम से एक ऐप मौजूद था। इसे काफी दिनों तक लोग डाउनलोड भी करते रहे। WhatsApp ऐप प्ले स्टोर पर WhatsApp Inc डेवलपर नाम से है। WhatsApp का फर्जी ऐप भी गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp Inc डेवलपर नाम से ही मौजूद था। ऐसे में लोगों के लिए इसे सही या गलत समझने का कोई दूसरा ऑप्शन नहीं मिला और इसे 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया। इस फेक ऐप की खास बात ये है कि यह इंस्टॉल होने पर मिनिमम परमिशन मांग रहा था। यह फेक ऐप WhatsApp+Inc%C2%A0.” कोडिंग के साथ मौजूद था। हालांकि अब इस फेक ऐप को प्ले स्टोर से हटा लिया गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad