पेटीएम ने किया BHIM UPI को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने का ऐलान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 7 November 2017

पेटीएम ने किया BHIM UPI को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने का ऐलान

पेटीएम ने अपने प्लेटफॉर्म पर सरकार के BHIM UPI इंटरफेस को लाने का ऐलान किया है। कम्पनी ने कहा है कि यूजर पेटीएम के ऐप से ही अपने यूपीआई आईडी बना सकेंगे। पेटीएम का कहना है कि वह आगे जाकर यूपीआई का सबसे बड़ा इशुअर और अक्वायरर बनना चाहता है।
BHIM का यूपीआई आईडी पेटीएम में रजिस्टर हो चुका ग्राहक का मोबाइल नंबर ही होगा। इसे बाद में बदला भी जा सकता है और कई सारे अकाउंट्स से भी जोड़ा जा सकता है। यूजर अपनी आईडी को अपने किसी सेविंग बैंक अकाउंट से भी जोड़ सकेंगे। आपस में जोड़ने के बाद वे अलग-अलग बैंकों और BHIM UPI ऐप्स के बीच ट्रांजैक्शन शुरू कर पाएंगे।
पेटीएम पर BHIM UPI कैसे करें इस्तेमाल?
पेटीएम ऐप खोलने पर यूजरों को नया BHIM UPI विकल्प दिखाई देगा। उसके बाद उन्हें BHIM UPI विकल्प चुनना होगा और आगे की प्रक्रिया के लिए एक बैंक अकाउंट सिलेक्ट करना होगा। पेटीएम अकाउंट से जुड़े नंबर के बैंक द्वारा वेरिफाई किए जाने का इंतजार करना होगा। नंबर वेरिफाई होने के बाद अपना M पिन सेट करना होगा जिसके बाद ट्रांजैक्शन शुरू कर सकेंगे।
दूसरे फीचर
पेटीएम के मुताबिक इस नए फीचर के साथ यूजरों को बेनेफिशरी ऐड करने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा या पैसा पाने के लिए IFSC कोड नहीं डालना पड़ेगा। पेटीएम मर्चेंट भी अपने मौजूदा बैंक अकाउंट्स को पेटीएम BHIM UPI ID से जोड़कर पैसा पा सकेंगे।
बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के दिशानिर्देशों के मुताबिक यूजर BHIM UPI ID का इस्तेमाल कर एक दिन में 1 लाख रु ही भेज सकेंगे। एक दिन में कितने पैसे रिसीव किए जा सकते हैं, इस पर अभी कोई लिमिट नहीं लगाई गई है।
नई डिवाइस पर गए तो?
इसके बाद यूजर अपने डिवाइस को यूं ही नहीं बदल पाएंगे। पेटीएम पहले मोबाइल नंबर और डिवाइस को वेरिफाई करेगी तब पेटीएम फर्स्ट पर BHIM UPI के लिए रजिस्टर कर सकेंगे। ‘अगर आप BHIM UPI के ट्रांजैक्शन के लिए अलग डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। आपके नए डिवाइस में उस मोबाइल नंबर का सिम कार्ड होना चाहिए जिसे आपने पेटीएम पर रजिस्टर किया है।’
ऐंड्राॅयड और iOS दोनों पर आएगा
पेटीएम का कहना है कि यह फीचर फिलहाल ऐंड्रॉयड ऐप के बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। बहुत जल्द ऐप के iOS वर्जन को भी BHIM UPI का सपॉर्ट मिलेगा।
क्या है BHIM UPI
याद दिला दें, कि BHIM UPI या यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एक तरीका है जिससे यूजर तुरंत पैसे भेज और पा सकते हैं। यह यूजरों के बैंक अकाउंट्स से लिंक्ड होता है जिससे बिना किसी वॉलिट के दखल के पैसा सीधे अकाउंट में आता है या अकाउंट से निकलता है। इसके लिए यूजरों को एक यूनीक आईडी बनानी पड़ती है।
-एजेंसी

The post पेटीएम ने किया BHIM UPI को अपने प्लेटफॉर्म पर लाने का ऐलान appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad