मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में आठ नवम्बर बुधवार की शाम भगवत भजन यानि एक शाम प्रभु के नाम रहेगी। देश के प्रख्यात भजन गायक, आध्यात्मिक गुरु विनोद अग्रवाल और धीरज बावरा शाम छह बजे से श्रोताओं को भगवत भजन सुनाएंगे।
भगवत भजन कार्यक्रम रात 10 बजे तक चलेगा। संस्कृति विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सचिन गुप्ता और उप-कुलाधिपति राजेश गुप्ता ने जनपद मथुरा तथा उसके आसपास के लोगों से भगवत भजन का आनंद उठाने का आग्रह किया है।
संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में संकीर्तन सम्राट विनोद अग्रवाल और धीरज बावरा की सुर लहरियां बुधवार की शाम छह बजे से गूंजने लगेंगी। भजन गायक, आध्यात्मिक गुरु विनोद अग्रवाल का भगवत भजन प्रेम किसी से छिपा नहीं है। छह जून, 1955 को दिल्ली में जन्मे और अब मुम्बई को अपना आशियाना बना चुके विनोद अग्रवाल 12 साल की उम्र से ही भगवत भजन को समर्पित हैं। देश-विदेश में लाखों दिलों पर राज करने वाले श्री अग्रवाल आम जनता को अपने भजनों और प्रवचन से भगवत प्रेम से जोड़ते हैं। श्री अग्रवाल और श्री बावरा की आध्यात्म के क्षेत्र में भी एक खास जगह है।
श्री अग्रवाल पूरे सुर और ताल के साथ एक राग से दूसरे राग में बिना रुके भजन गाते हैं। उनके भजन श्रोता को सीधा भगवान से जोड़ते हैं। श्री अग्रवाल और श्री बावरा के भजनों में वो जादू है कि जो सुनता है वह मानो इस लोक से निकल कर कृष्ण-लोक में पहुंच गया हो।
यह मथुरा जनपद के लिए खुशी की बात है कि श्री अग्रवाल और श्री बावरा संस्कृति विश्वविद्यालय पधार रहे हैं। कुलाधिपति सचिन गुप्ता, उप-कुलाधिपति राजेश गुप्ता, कुलपति डा. देवेन्द्र पाठक और कार्यकारी निदेशक पी.सी. छाबड़ा ने जनपद की धर्मप्राण जनता से भगवत भजनों का आनंद उठाने का आग्रह किया है।
The post संस्कृति विश्वविद्यालय में भजन संध्या, प्रख्यात भजन गायक विनोद अग्रवाल और धीरज बावरा के सुर-ताल में झूमेंगे श्रोता appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment