काबुल। त्रिपक्षीय सहयोग के एक महत्वपूर्ण कदम के तहत भारत से भेजा गया गेहूं का शिपमेंट अफगानिस्तान पहुंच गया है। खास बात यह है कि इसके लिए पाकिस्तानी जमीन का इस्तेमाल नहीं हुआ। पहली बार ईरान के चाबहार पोर्ट के जरिए भारत से सामान अफगानिस्तान भेजा गया है। यह अफगानिस्तान से शानदार कनेक्टिविटी के लिए चाबहार बंदरगाह के ऑपरेशनल होने का रास्ता साफ करेगा।
अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने ट्वीट किया, ‘चाबहार के रास्ते भारत का पहले गेहूं शिपमेंट का अफगानिस्तान के जरंज में परंपरागत नाज-गान और उल्लास से स्वागत। गर्व का पल।’
29 अक्टूबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहाउद्दीन रब्बानी और ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिपमेंट भेजने की शुरुआत की थी। अगले कुछ महीनों में 6 और गेहूं के शिपमेंट अफगानिस्तान को भेजे जाएंगे। यह अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत की ओर से 11 लाख टन गेहूं की सप्लाई के कमिटमेंट का हिस्सा है।
अफगानिस्तान से लैंड रूट के जरिए कारोबार में पाकिस्तान बाधा बना हुआ है। इसके जवाब में ईरान के चाबहार पोर्ट को भारत विकसित कर रहा है, जिसके अगले साल दिसंबर तक ऑपरेशनल होने का अनुमान है। चाबहार पोर्ट के जरिए भारत से सामान समुद्री रूट से अफगानिस्तान भेजा जा सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की पिछले साल मई की ईरान की यात्रा के दौरान चाबहार पोर्ट के साथ अफगानिस्तान के जरिए ट्रांसपॉर्ट और ट्रेड कॉरिडोर के लिए त्रिपक्षीय समझौता हुआ था। इससे सेंट्रल एशिया और यूरोप के लिए भारत से शिपमेंट भेजने का खर्च और समय आधा रह जाने का अनुमान है।
चाबहार पोर्ट को चीन की ओर से पाकिस्तान में विकसित किए जा रहे ग्वादर पोर्ट का जवाब भी माना जा रहा है। चाबहार पोर्ट के लिए ईरान से 2003 में बात शुरू हुई थी, लेकिन इसका काम टलता गया। इन दिनों अमेरिका और ईरान के बीच तनाव के कारण एक बार फिर चाबहार पोर्ट के भविष्य पर सवाल उठ रहे थे। हाल में भारत की यात्रा पर आए अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने साफ कर दिया कि ईरान के साथ वैध कारोबार पर हमें कोई ऐतराज नहीं है।
-एजेंसी
The post चाबहार पोर्ट के जरिए भारत का पहला शिपमेंट अफगानिस्तान पहुंचा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment