अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भारत के शानदार विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के लोगों को सफलतापूर्वक एक कर दिया है। वहीं ट्रंप ने चीन की कठिन व्यापार नीति के लिए उसे झिड़का है।
ट्रंप ने वियतनाम में एशिया पसिफिक इकनॉमिक कॉरपोरेशन (APEC) को संबोधित करते हुए शुक्रवार को भारत की जमकर तारीफ की। उन्होंने चीन की व्यापार नीति की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका इस मसले पर आंखें मूंदकर चुप नहीं बैठेगा। राष्ट्रपति ट्रंप चीन के दौरे से आज ही वियतनाम पहुंचे हैं। अगस्त में वॉशिंगटन में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच हुई गर्मजोशी के साथ मुलाकात के बाद यूएस राष्ट्रपति की यह टिप्पणी आई है।
ट्रंप ने कहा, ‘भारत आजादी की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। वह एक अरब से ज्यादा आबादी वाला संप्रभु देश है। यह दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।’ भारत की विकासगाथा कई लोगों को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि विकास के कारण भारतीयों के लिए अवसर बढ़े हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘चूंकि भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को दुनिया के लिए खोल रखा है और इस कारण उसने जबर्दस्त विकास हासिल किया है। इससे देश के मध्यवर्ग के लिए अवसरों का द्वार खुल गया है। पीएम मोदी देश के सभी लोगों को एक करने के लिए सफलतापूर्वक पूरी कोशिश कर रहे हैं।’ गौरतलब है कि APEC की बैठक में जापान, रूस और दक्षिण कोरिया के नेता भी हिस्सा ले रहे हैं।
-एजेंसी
The post अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मोदी की जमकर तारीफ की जबकि चीन को झिड़का appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment