मथुरा । लोकतंत्र रक्षक सेनानी कल्याण समिति की जिला बैठक श्रीकृश्ण-जन्मस्थान स्थित सोनी धर्मषाला में संपन्न हुई । बैठक में राज्य सरकार द्वारा उ.प्र. राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में परिचालकों द्वारा यात्रा में किये जा रहे व्यवधान की समस्या प्रमुखता से उठायी गयी, जिस पर जिला अध्यक्ष द्वारा इस संबंध में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी से संपर्क कर समस्या का षीघ्र निराकरण कराये जाने का आष्वासन दिया गया ।
इसी क्रम में सेनानियों द्वारा जिला चिकित्सालय में षासन द्वारा नियत निःषुल्क चिकित्सा एवं औशधियों की सुविधा के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अनभिज्ञता प्रदर्षित करने की घटना का संज्ञान लेकर जिला अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह द्वारा उक्त संदर्भ में षीघ्र प्रभावी कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क कर निराकरण कराये जाने का कार्यक्रम तय किया गया ।
इसी प्रकार लोकतंत्र सेनानी की मृत्यु उपरांत सेनानी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने में स्थानीय प्रषासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर सेनानियों द्वारा आक्रोष व्यक्त कर इसे षासन की योजनाओं की उपेक्षा व सेनानी के षव के अपमान जैसा बताने पर जिला अध्यक्ष ने सभी को अवगत कराया कि माॅट तहसील के टेंटीगाॅव निवासी पूर्व प्रधानाचार्य व लोकतंत्र सेनानी भूदेवजी लवानियाॅ की मृत्यु उपरांत राजकीय संस्कार में परगना मजिस्ट्रेट,तहसीलदार व पुलिस प्रषासन स्तर पर बरती गयी लापरवही के संबंध में उनके द्वारा जिलाधिकारी महोदय को अवगत करा दिया गया है तथा जिलाधिकारी द्वारा सभी तहसीलदारों व परगना मजिस्ट्रेटों को इस संबंध में विस्तृत निर्देष जारी करने हेतु उन्हें आष्वस्त किया गया है ।
बैैठक में एक प्रस्ताव पारित कर मथुरा के भूतेष्वर तिराहे पर लोकतंत्र सेनानी स्मुति द्वार निर्ताण कराये जरने का निर्णय लिया गया । तथा मृत लोतंत्र सेनानियों की धर्मपत्नियों को अधिनियम के अनुयार षासन क्षरा प्रदत्त सुविधाओं को यथाषीघ्र प्रदान कराये जाने की अपंक्षा स्थानीय प्रषासन से की गयी ।
बैठक में समिति के जिला उपाध्यक्ष संरेष चन्द्र गुप्ता, विरहना से जसवंत सिंह, ऐदलगढ़ी से षिवलहरी जी,मान सिंह, बच्चू सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल ‘पत्रकार’, कृश्णगोपाल षर्मा, लक्ष्मीनारायण षर्मा, सुभाश गुप्ता, पूर्व प्रधान रूपकिषोर षर्मा, विष्वंभरदयाल षर्मा, खूबी राम व दीनदयाल धाम से मदनमोहन उपाध्याय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । बैठक के अंत में स्वगीघ्य भूदेव प्रसाद लवानियाॅ के स्वर्गवासी होने पर उन्हें मौन रखकर भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गयी ।
बैठक की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने व संचालन सुरेष गुप्ता ने किया ।
The post लोकतंत्र रक्षक सेनानियों की जिला बैठक में राजकीय सम्मान देने में लापरवाही बरते जाने पर रोष appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment