मर्सेडीज़ बेंज ने लॉन्च कीं MMG सीरीज़ की दो नई कारें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 7 November 2017

मर्सेडीज़ बेंज ने लॉन्च कीं MMG सीरीज़ की दो नई कारें

MMG कारों के ग्लोबली 50 वर्ष पूरे होने को स्पेशल बनाने के लिए मर्सेडीज़ बेंज ने MMG सीरीज़ की दो नई कारों को लॉन्च किया है। इन कारों का नाम मर्सेडीज़ एएमजी सीएलए 45 और जीएलए 45 4मैटिक है। सीएलए 45 की कीमत 75.20 लाख रुपये और जीएलए 45 4मैटिक की कीमत 77.85 लाख रुपये है। जबकि इन कारों के एयरो एडिशन्स की कीमत क्रमश: 77.69 लाख रुपये और 80.67 लाख रुपये है। दोनों कार मॉडल्स में एएमजी परफॉर्मेंस इंजन लगा है। नई मर्सेडीज CLA 45 AMG में रिवाइज्ड फ्रंट लुक दिया गया है जो कि ए विंग डिजाइन, नये फ्रंट स्पिलटर, एयर इनटेकर, सिल्र क्रोम फिनिशिंग से लैस है। इसमें एलईडी हेडलैम्प्स हैं। वहीं मर्सेडीज GLA 45 में भी ये फीचर्स हैं। दोनों लग्जरी कारों के इंटीरियर में हैंडमेड लेदर डैशबोर्ड है जो कि लाल रंग से कंट्रास्ट करता है।
Mercedes-AMG CLA 45 और GLA 45 4Matic में 2.0 लीटर 4 सिलिंडर टर्बो इंजन दिया गया है जो कि अधिकतम 375 बीएचपी का पावर और 475 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। सीएलए45 कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 4.2 सेकंड्स में पकड़ी है जबकि मर्सेडीज GLA 45 इसी स्पीड को 4.4 सेकंड्स में पकड़ती है। इनकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा के आसपास है।
-एजेंसी

The post मर्सेडीज़ बेंज ने लॉन्च कीं MMG सीरीज़ की दो नई कारें appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad