KD Medical College: धमाल के बीच फ्रेशर्स का वेलकम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 12 December 2017

KD Medical College: धमाल के बीच फ्रेशर्स का वेलकम

– KD Medical College कैम्पस में आरके ग्रुप के चैयरमेन डा. राम किशोर अग्रवाल ने कहा- सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्रज की पहचान
– कार्यक्रमों की शुरुआत एमडी मनोज अग्रवाल, डीन मंजुला बाई केएच, निदेशक एकेडमिक एंड रिसर्च डा. अशोक कुमार धनविजय, अरुण अग्रवाल ने की

KD Medical College: Welcome of Freshers Between Dhamalमथुरा। KD Medical College के कैम्पस में मंगलवार की शाम कल्चरल कार्यक्रमों का धमाल मचा रहा। हर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने में व्यस्त दिखा। फ्रेशर्स का वेलकम सीनियर्स ने कल्चरल पर्फाेमेंस देकर किया। नवांगतुकों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक से एक बेहतरीन कार्यक्रमों की झडी लगा दी। देर सायं तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच फ्रेशर्स और सीनियर्स के कार्यक्रम का दौर जारी रहे।

एनएच-टू स्थित केडी मेडीकल कालेज में सांस्कृतिक कार्यक्रमांें से पूर्व कार्यक्रमों की शुरुआत कालेज की एमडी मनोज अग्रवाल, डीन मंजुला बाई केएच, निदेशक एकेडमिक एंड रिसर्च डा. अशोक कुमार धनविजय, अरुण अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर की। आरके ग्रुप के चैयरमेन डा. राम किशोर अग्रवाल ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम ब्रज की पहचान हैं।

सीनियर्स अपने फ्रेशर्स का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कर रहे हैं। ये एक अच्छी बात है। एमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि फ्रेशर्स को अपने सीनियर्स की तरह से शिक्षाध्ययन में मन लगाना होगा। इससे वे उनसे भी ज्यादा अच्छा पर्फाेमेंस पढाई में दे सकें। डीन मंजुला बाई केएच, निदेशक एकेडमिक एंड रिसर्च डा. अशोक कुमार धनविजय, अरुण अग्रवाल ने कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने जिस बेहतरीन तैयारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। वैसी तैयारी के साथ अध्ययन के लिए भी जुट जाना चाहिए। वे अपने माता-पिता और अपने सपनों को बेहतरीन तरीके से पूूरा करें।

सीनियर्स द्वारा प्रस्तुत प्रमुख कार्यक्रमों में नृत्य, गायन, एकल अभिनय, लघुनाटिकाएं समेत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शामिल रहे। इन कार्यक्रमों को सीनियर गल्र्स की ए टीम साक्षी, रितिका, अरुबा, संजना, लवली, कनिका, बी टीम आकांशी, शिवानी, पूजा, नितिका, श्रद्वा आदि ने प्रस्तुत किया। सीनियर छात्रों ने स्किट प्ले की प्रस्तुति दी। इसमें शशांक, सविनय, संजय, विजय, उपेंद्र, दीपक आदि शामिल रहे। फ्रेशर्स की ओर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में सावरीन, माधवी, श्रुति, तारिका, रेशमा, अभिलक्ष प्रमुख रुप से रहे।

KD Medical College में आयोजित फ्रेशर्स वेलकम पार्टी में टैलेंट शो कार्यक्रम का आयोजित हुआ, इसमें सीनियर्स ने शो मी योर जलवा कार्यक्रम के तहत फ्रेशर्स को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।

The post KD Medical College: धमाल के बीच फ्रेशर्स का वेलकम appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad