अलीगढ़। जनपद के अतरौली थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते स्कार्पियों अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। इस हादसे में दो पुलिस कर्मियों समेत 07 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार पुलिस कर्मी अलीगढ़ के एक गांव से तीन दिन पहले अपने प्रेमी संग गई युवती को बरामद कर शनिवार देर रात लौट रहे थे।
जानकारी के मुताबिक जनपद के जवां थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन दिन पहले कथित प्रेमी संग गई युवती को बरामद करने के लिए जवां थाना के उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा और आरक्षी देवेंद्र युवती के परिजनों के साथ स्कार्पियों कार से जनपद बरेली गए थे। शनिवार देर रात पुलिस कर्मी युवती को बरामद कर उसे व उसके परिजनों के साथ स्कार्पियों से अलीगढ़ वापस लौट रहे थे। बताते हैं कि देर रात रास्ते में कोहरे के चलते अतरौली इलाके में वाहन अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरा।
घटना का पता लोगों को रविवार भोर चार बजे उस वक्त लगा जब अतरौली गांव के लोगों ने तालाब में वाहन को डूबा देखा। मामले की सूचना पुलिस को दी गईं मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से स्कोर्पियो में फंसे शवों को बाहर निकाला और घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मृतको में जवां थाने के उप-निरीक्षक प्रदीप शर्मा, आरक्षी देवेंद्र, बरामद युवती और उसके चार परिजन हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


No comments:
Post a Comment