काबुल। अफगानिस्तान सरकार ने शनिवार को काबुल में हुए भीषण आत्मघाती हमले में पाकिस्तान सरकार पर आतंकवादियों को मदद देने का आरोप लगाया है। इस हमले में कम से कम 95 लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोग घायल हो गए थे। आरटीई न्यूज रिपोर्ट में बताया कि इस हमले को तालिबान से जुड़े हक्कानी नेटवर्क ने अंजाम दिया है जिसे पाकिस्तान का समर्थन हासिल है। यह अफगानिस्तान में हाल के महीनों में सबसे भीषण आत्मघाती हमला है।
हालांकि पाकिस्तान इस तरह के हमलों में अपनी भूमिका से इंकार करता रहा है। इस बीच सुरक्षा बलों ने आशंका व्यक्त की है कि भविष्य में ऐसे और हमलों को अंजाम दिया जा सकता है। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। पिछले हफ्ते काबुल के इंटरकांटिनेंटल होटल पर हमले को भी तालिबान ने अंजाम दिया था जिसमें आतंकवादियों ने 20 विदेशी पर्यटकों की हत्या कर दी थी।


No comments:
Post a Comment