मेरठ। इलाहाबाद की एनजीओ की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ब्रहस्पतिवार को एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने कबाड़ी बाजार के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की। पुलिस ने एक कोठे से चार लड़कियों को आजाद कराते हुए कोठा संचालिका को हिरासत में लिया है।
इलाहाबाद की एनजीओ फ्रीडम फर्म के पदाधिकारी सुरेन्द्र सहारे दो महिला कार्यकर्ताओं के साथ ब्रहस्पतिवार की दोपहर एसपी सिटी मानसिंह चौहान से मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरे राज्यों से नौकरी दिलाने का झांसा देकर मेरठ में लाई जा रही युवतियों को कबाड़ी बाजार में बंधक बना उनसे जिस्मफरोशी कराई जा रही है। जिसके बाद एसपी सिटी ने ब्रहमपुरी और एंटी ह्यूमन टैफिकिंग सैल की टीम के साथ कबाड़ी बाजार के रेड लाइट एरिया में छापेमारी की।

पुलिस का अमला देखते ही कोठा संचालिकाओं में हड़कंप मच गया और कई कोठा संचालिकाएं कोठो पर ताले जड़कर फरार हो गईं। पुलिस ने विमला के कोठे पर रेड करते हुए राजस्थान की चार लड़कियों को मुक्त कराते हुए कोठा संचालिका विमला को हिरासत में ले लिया।
मुक्त कराई गई युवतियों में कुछ के नाबालिग होने का भी अंदेशा है। युवतियों को महिला थाने की सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं कोठा संचालिका के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि युवतियों का मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्यवाही की सुनिश्चित होगी।

No comments:
Post a Comment