लखनऊ । देश के सभी जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों एवं कार्य0 अध्यक्षों की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक शुरू होने के पहले पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित सभी मौजूद कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर मौजूद प्रदेश के लगभग सभी जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्षों ने संगठन को मजबूत बनाये जाने एवं आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन एवं विजय प्राप्त करने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने देश के युवा भविष्य राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी उन्होंने कहा कि राहुल के अध्यक्ष निर्वाचित होने से पूरे देश के युवाओं में उत्साह का संचार हुआ है उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिला/शहर अध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्रदेश कांग्रेस से जो कार्यक्रम दिये जाते हैं वह उसे पूरी तत्परता के साथ आयोजित करें किन्तु स्थानीय समस्याओं को लेकर वह अपने-अपने जनपदां में आन्दोलन और संघर्ष अभी से तेज कर दें उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि बूथ स्तर तक सभी कमेटियों की समीक्षा करते हुए मजबूत करें कांग्रेस पार्टी हमेशा जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करने के लिए जानी जाती है हमें उस परम्परा को बनाये रखना है बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही प्रदेश के सभी जिलों में ‘‘तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन’’ आयोजित किये जायेंगे जिसकी रूपरेखा एवं स्थान का चयन जिला/शहर अध्यक्ष तैयार कर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय को प्रेषित करेंगे।
Post Top Ad
Friday, 12 January 2018
स्थानीय समस्याओं को लेकर तेज कर दें आंदोलन : राजबब्बर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment