जानें, सर्दियां में तिल के लड्डू खाने के गजब फायदे जान कर हैरान हो जायेंगे… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 12 January 2018

जानें, सर्दियां में तिल के लड्डू खाने के गजब फायदे जान कर हैरान हो जायेंगे…

सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होते हैं बल्कि यह कई गुणों से भी भरपूर होते हैं तिल में भरपूर मात्रा में कैल्शियम आयरन ऑक्जेलिक एसिड अमीनो एसिड प्रोटीन विटामिन बी सी और ई होता है वहीं गुड़ में भी सुक्रोज ग्लूकोज और खनिज तरल पाया जाता है जब इन दोनों का कॉम्बिनेशन मिलता है तो इस लड्डू के गुण और बढ़ जाते हैं।

सर्दी करे दूर
गर्म तासीर की वजह से ये लड्डू सर्दियों में होने वाली दिक्कतों जैसे सर्दी-खांसी और जोड़ों में दर्द में आराम दिलाता है इसके साथ ही जिन लोगों को ज़्यादा ठंडी लगती है उनके लिए ये लड्डू बहुत फायदेमंद होते हैं इसे लगातार खाने से शरीर में गर्मी बनी रहती है और ठंड का लगना कम हो जाता है।

जरूर जानें, जन्म के समय पहले और दूसरे बच्चे के जन्म में कितना अंतर होना चहिए…

पेट करे ठीक
अगर आपको कब्ज की परेशानी हो या खाने को पचाने में दिक्कत आती हो तो रोज़ाना इन लड्डुओं को खाएं जिन्हें तिल पसंद नहीं वो लोग सिर्फ गुड़ खाने से भी इस परेशानी से राहत पा सकते हैं।

अस्थमा में दिलाए राहत
सर्दियां अस्थमा के मरीज़ों के लिए काफी दिक्कत लेकर आती है हवा में ऑक्सीजन की कमी और बढ़ता प्रदूषण उन्हें सांस लेने में दिक्कत देता है सर्दियों में खांसी और कफ की वजह से भी सांस लेने में दिक्कत आती है ऐसे में उनके शरीर को गर्म रखने के लिए और कफ को बाहर निकालने के लिए रोज़ाना तिल के लड्डू असरदार साबित हो सकते हैं आप चाहे तो इन लड्डुओं को दूध के साथ भी ले सकते हैं।

जोड़ों में दर्द
रोज़ाना तिल के लड्डू का सेवन जोड़ों के दर्द में बहुत राहत देता है क्योंकि गुड़ और तिल में मौजूद आइरन जोड़ों को मज़बूत बनाता है आप इन लड्डुओं को रोज़ाना रात को दूध के साथ खाएं क्योंकि दूध की मदद से कैल्शियम और विटामिन डी भी आपको मिलेगा जो हड्डियों के लिए और भी फायदेमंद होता है।

कमज़ोरी करे दूर
अगर आप हल्का-सा दौड़ने पर थक जाते हैं या फिर सीढ़ियां चढ़ने से आपकी सांसे फूल जाती हैं तो ये लड्डू आपके लिए कमाल का साबित हो सकता है इन्हें रोज़ाना खाने से शरीर छोटी-छोटी बीमारियों से बचेगा जिससे आपको एनर्जी मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad