गोंडा। जिले की छपिया पुलिस ने अन्र्तजनपदीय चोर गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लैपटाप, तीन कैमरा, टैबलेट, नौ मोबाइल बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मणिलाल पाटीदार ने पत्रकारों को बताया कि थाना छपिया पुलिस द्वारा बीते 30/31 जनवरी 2018 को बभनान कस्बे से मोबाइल की दुकान से सेंध लगाकर चोरी व ग्राम परसा तिवारी से 1/02 फरवरी 2018 को मोबाइल की दुकान से चोरी की घटनाओं कोे देखते हुए पुलिस अधीक्षक लल्लन सिंह द्वारा इस सम्बन्ध में दुकानों में चोरों के गैंग का पता लगाने हेतु छपिया पुलिस द्वारा शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तारी एवं बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया था। थाना छपिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा ग्राम फूलपुर चैराहे की क्रासिंग से लगभग 200 मीटर चन्दारत्ती रोड से रमेश पुत्र जमुना प्रसाद, जगदीश पुत्र बाबूराम व श्यामजी उर्फ राइफल पुत्र राम तीरथ निवासी रग्घूपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद लैपटाप, 03 अदद कैमरा, 01 अदद टैबलेट व 09 अदद मोबाइल की बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूंछताछ में बताया गया कि जनपद गोंडा, बस्ती आदि जनपदों से चोरी किया करते हैं। उनका यह गिरोह विगत काफी दिनों से चोरी की घटनाये कारित कर रहा था। गिरफ्तारकर्ता टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय उत्साहवर्धक द्वारा 5000 रूपए का पुरस्कार दिया गया। गिरफ्तारकर्ता टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना छपिया जयदीप दूबे, दरोगा संतोष कुमार, राज कुमार यादव, आरक्षी अनिरूद्ध सिंह, धर्मबीर यादव, वेद प्रकाश आदि शामिल रहे।
Post Top Ad
Monday, 11 June 2018
अन्र्तजनपदीय चोर गिरोह के सरगना समेत तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment