लिंटर के लिए सीमेंट मौरम मिलाने वाली मशीन से दबकर मजदूर की मृत्यु | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 16 June 2018

लिंटर के लिए सीमेंट मौरम मिलाने वाली मशीन से दबकर मजदूर की मृत्यु

Exif_JPEG_420

मिर्जापुर(शाहजहांपुर)। शनिवार सुबह मकान मे लिंटर के लिए मौरम,सीमेंट और बजरी मिलाने वाली मशीन से दबकर एक युवक की दर्दनाक मृत्यु हो गयी। परिवार के लोग घटना की सूचना पुलिस को दिये बिना शव के अन्तिम संस्कार की तैयारी मे हैं। ग्राम आलमगंज निवासी केशव लिंटर के लिए मौरम,सीमेंट,बजरी मिलाने वाली मशीन के साथ ठेके पर लिंटर डालने का काम करता है। शनिवार सुबह केशव अपनी मशीन और गांव के ही लगभग एक दर्जन मजदूरों को लेकर ग्राम बैरगापुर मे सूरजपाल के मकान मे लिंटर डालने गये थे। लिंटर डालते समय सुबह करीब साढे दस बजे अचानक मशीन मे कुछ खराबी आ गयी। जिसे ४० बर्षीय मजदूर अमर सिंह पुत्र बसंत सिंह निवासी ग्राम आलमगंज ठीक कर रहा था,कि अचानक मशीन का टैंक उसके ऊपर गिर गया। जिससे दबकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक अमर सिंह अपने पीछे पत्नी ओमकान्ती,१८ बर्षीय पुत्र विपिन,१६ बर्षीय शिवम,१४ बर्षीय पुत्री रेनू तथा १२ बर्षीय पुत्र संदेश को रोता बिलखता छोड़ गये। मृतक के पुत्र विपिन ने बताया कि वह शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं। इसलिए पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गयी है। रिश्तेदारों के आ जाने के बाद शव का अन्तिम संस्कार कर दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad