— सपा, बसपा, कांग्रेस के नेताओं में दिखाई दी जुगलबंदी
रोहित यादव की रिपोर्ट
शाहजहांपुर। ईद उल फितर पूरे जनपद में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह ईदगाह व मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई जहां देश मे अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। सभी ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद पेश की।
शहर की बड़ी ईदगाह में राजनीतिक दलों की ओर से ईद मिलन कैम्प लगाए गए थे। ईद की नमाज पूरी होने के बाद पार्टी के नेताओं ने वहां मौजूद मुस्लिम समाज के लोगो को गले मिलकर ईद की बधाई दी। सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां को पार्टी के नेता राममूर्ती सिंह वर्मा, राजेश यादव, उपेन्द्र पाल सिंह, प्रदीप पांडेय, मिथिलेश कुमार, डॉ. नवनीत यादव, अजय पाल सिंह, संजीव वर्मा, पिंटू तिवारी आदि ने बधाई दी। बसपा के खेमे में जिलाध्यक्ष खेमकरन लाल के साथ पार्टी नेता हाजी असलम खां, नौशाद कुरैशी आदि ने लोगो को ईद की मुबारकबाद पेश की। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कौशल मिश्रा, तसनीम अली खां, जगदीश कुशवाह आदि ने भी ईद की बधाई दी।
Post Top Ad
Saturday, 16 June 2018
बड़ी ईदगाह में सियासतदारों ने गले मिलकर दी ईद की बधाई
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment