-कार्यवाही की भनक लगते ही एक गाड़ी मिठाई को छुपाया
मथुरा। फरह कस्बे में बड़ी मात्रा में दूषित मिठाई को खफाने की कारोबारी की योजना नाकाम हो गई। किसी पुलिस को सूचित कर दिया इसके बाद पुलिस ने तत्काल छापेमार कार्यवाही कर मिठाई जब्त कर ली।
कस्बे के सारस्वत पाड़ा में पुलिस ने मिठाई कारोबारी जयप्रकाश उर्फ छप्पो के घर से करीब दो क्विंटल दूषित मिठाई पकड़ी गई है। कस्बे में दूषित मिठाई बेके जाने और बाहर सप्लाई करने की सूचना खाद्य विभाग को भी मिल रही थी लेकिन खाद्यविभाग ने कार्यवाही करने की जहमत नहीं उठाई। गाड़ियों से बाहर मिठाई सप्लाई किये जाने की सूचना किसी ने डायल 100 पर दे दी। इसके बाद पुलिस ने छापा मार दिया और करीब दो क्विंटल मिठाई जब्त की। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही कारोबारी ने एक गाड़ी मिठाई भरकर सप्लाई के लिए रवाना कर दी। पुलिस ने मिठाई को सील कर खाद्य विभाग को सूचित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment