खिदमत फाउंडेशन ने कराया खुमार मेमोरियल हॉल में रोजा इफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 11 June 2018

खिदमत फाउंडेशन ने कराया खुमार मेमोरियल हॉल में रोजा इफ्तार

बाराबंकी । खिदमत फाउंडेशन ने कराया खुमार अकाडेमी में रोजा इफ्तार। निकट छाया चैराहा स्तिथ खुमार मेमोरियल हाल में भारी संख्या में लोगो ने पहुंच कर रोजा इफ्तार किया । खिदमत फाउंडेशन के सचिव ने बताया की उनकी समिति पिछले 9 वर्षो से लगातार इफ्तार का आयोजन कर रही है । जिसमे स्थनीय लोगो के अलावा दूर दराज के लोग भी बढ़ कर हिस्सा लेते है । हाफिज मो अनस की इमामत में नामज अदा की गयी तथा अमन चैन की दुआये की गयी । इस मौके पर फाउंडेशन के हाफिज अनस सलमानी,सुरेंद्र कुमार मौर्या,अदील मंसूरी,मो इस्माईल,हाजी मो अशफाक,मो इकबाल साबरी,मो इमरान, अशफाक,रफी अहमद,नबी अहमद,फरीद मजीद,दिलसाद मजीद,हफीज सलमानी,मो इस्माईल सलमानी,मुकीम,मो हसीब आदि तमाम लोग मौजूद रहे । इस कार्य में सहयोग के लिए समिति द्वारा खुमार मेमोरियल अकेडमी का आभार व्यक्त किया गया । इस बार रमजान के तीसरे अशरये रहमत में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad