मथुरा। अपने छोटे भाई और पत्नी के बीच प्रेम संबंधों के शक में पति ने अपनी 30 वर्षीय पत्नी की पीटपीट कर हत्या कर दी। पति को अपने अजन्मे बच्चे पर भी तरस नहीं आया। पत्नी पांच महीने की गर्भवती थी।
घटना थाना सदरबाजार के भीम नगर क्षेत्र की है मृतक महिला के देवर मनोज ने बताया कि मेरे बड़े भाई को शक था कि मेरे और भाभी 30 वषी्रय सीमा के बीच संबंध हैं। यह बात खुद भाभी ने मुझे बताई थी। इस संबंध में जब भाई से बात की तो उसने इस बात से इनकार कर दिया और कहाकि तेरी भाभी झूंठ बोर रही है। भाई सुनील कैंटीन में नौकरी करता है। प्रतिदिन की तरह सुबह वह कम पर कैंटीन गया था। भाभी की तबियत ठीक नहीं थी। वह मेरी बहन के पास पैसे लेने गई। बहन ने पैसे नहीं दिये और मेरे आने की कह दिया। लेकिन भाभी ने कहाकि सुनील आयेगा तभी पैसे लेगी। मेरे भाई सुनीलए जीजा कृपालए मां शांतीए पिता रमेश और बहन ने मिल कर गर्भवती भाभी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई।
Post Top Ad
Friday, 1 June 2018
पति ने गर्भवती पत्नी को पीटपीट कर मारडाला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment