गाजीपुर: रुपए के लेन देन में हुई थी रेस्टोरेंट संचालक की हत्या, दो गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 14 June 2018

गाजीपुर: रुपए के लेन देन में हुई थी रेस्टोरेंट संचालक की हत्या, दो गिरफ्तार

गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के अनौनी ग्राम में रेस्टोरेंट संचालक राहुल उर्फ गोलू सिंह पुत्र शिव शंकर सिंह निवासी लाल मऊ थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ की हत्या कर लाश सिवान में फेंकी गई थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आपको बताते चलें कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना खानपुर में संतू लाल उर्फ शांतनु यादव पुत्र लालमणि यादव एवं सत्तन उर्फ ज्वाला राजभर पुत्र रामकरण राजभर निवासी अनौनी थाना खानपुर जनपद गाजीपुर पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। जाहिर है हत्या की वजह और हत्यारों की धरपकड़ बड़ी चुनौती थी। लेकिन चौथे दिन ही गाजीपुर पुलिस ने यह चुनौती पूरी कर दी। इस मामले में हत्या में शामिल गोलू के किराएदार मिठाई विक्रेता सत्तन राजभर उर्फ ज्वाला तथा उसके नौकर संतु लाल यादव उर्फ शांतनु को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कप्तान सोमेन वर्मा ने गुरुवार की सुबह दोनों को मीडिया के सामने में पेश करते हुए बताया कि दोनों की गिरफ्तारी बुधवार की शाम खानपुर थाने के बिहारीगंज रेलवे क्रासिंग के पास हुई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड तथा एक बाइक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि ज्वाला किराए पर दुकान के लिए गोलू के दादा श्रीकांत सिंह को 30 हजार रुपए पगड़ी दिया था। एक माह पहले श्रीकांत सिंह का निधन हो गया। उसके बाद गोलू ज्वाला 50 हजार रुपए पगड़ी के रूप में और मांगने लगा। इसको लेकर वह ज्वाला पर दबाव बनाता रहा। आखिर में ज्वाला ने हमेशा के लिए गोलू से छुटकारा पाने का प्लान बनाया और प्लान के तहत शनिवार की रात में ज्वाला प्लान के तहत शनिवार की रात में पगड़ी की रकम देने के बहाने गोलू को फोन कर अपने गांव बुलाया फिर मौका देखकर वह अपने नौकर के सहयोग से गोलू को मौत की नींद सुला दिए। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खानपुर शैलेश सिंह यादव, उप निरीक्षक अजय पांडे, आरक्षी अजय कुमार चतुर्वेदी, आरक्षी सुरेश यादव शामिल थे। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा पांच हजार रुपए के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad